छिंदवाड़ा में 8 लोगों की हत्या के मामले में सियासत तेज, कमलनाथ ने जांच की मांग की, जीतू पटवारी ने भाजपा पर साधा निशाना...

Edited By Himansh sharma, Updated: 29 May, 2024 02:28 PM

jitu patwari targeted bjp government

छिंदवाड़ा जिले में बोदल कछार गांव में एक युवक ने अपने ही परिवार के 8 लोगों को मौत के घाट उतार दिया

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बोदल कछार गांव में एक युवक ने अपने ही परिवार के 8 लोगों को मौत के घाट उतार दिया और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले को लेकर अब कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा पर निशाना साधा है, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी इस मामले की जांच की मांग की है कमलनाथ ने एक्स पर लिखा है कि छिन्दवाड़ा में एक आदिवासी परिवार के 8 सदस्यों की हत्या कर आरोपी द्वारा खुद भी फाँसी लगाने की घटना का समाचार बेहद दुखद है।

मैं इस हृदयविदारक घटना से दुखी हूँ, आहत हूँ, स्तब्ध हूँ। गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ। मध्यप्रदेश सरकार से पूरी घटना की उच्चस्तरीय जाँच कराकर सच्चाई सामने लाने और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की माँग करता हूँ।PunjabKesari

 

जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना 

वहीं जीतू पटवारी ने इस हत्याकांड को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है उन्होंने एक्स पर लिखा छिंदवाड़ा बोदल कछार गांव में युवक ने परिवार के ही 8 लोगों की हत्या कर फांसी लगा ली! आरोपी ने सबसे पहले पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, फिर एक-एक कर मां, बहन, भाई, भाभी, भतीजे और भतीजियों को मार डाला। जंगलराज की सभी पराकाष्ठा को पार कर चुका मध्यप्रदेश कानून व्यवस्था के सबसे निचले स्तर पर आ चुका है! गरीबी, बेरोजगारी और आर्थिक तंगी ने बड़ी संख्या में परिवारों को तनाव और अवसाद में धकेल दिया है। महंगाई ने ग्रामीण इलाकों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है! दिखावे की तमाम सरकारी योजनाएं सिर्फ कागजों में ही गरीबी दूर करने का दावा कर रही हैं! जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट है।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!