प्यार-मोहब्बत आप लोग नहीं समझते, लगता है डंडा उठाना पड़ेगा...निरक्षण कर रहे महापौर ने सफाईकर्मियों की लगा दी क्लास

Edited By meena, Updated: 10 May, 2023 07:31 PM

seeing the filth the mayor started a class for the cleaners

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में आज महापुर सड़क पर उतरे और पूरी सफाई व्यवस्था का जायजा लिया

इंदौर(सचिन बहरानी): देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में आज महापुर सड़क पर उतरे और पूरी सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान महापौर ने सफाई कर्मचारियों के ऊपर नाराजगी भी जताई। उन्होंने कहा कर्मचारी नहीं है यह कहना बंद करे दरोग़ा जितने लोग हैं, उसी में आपको काम करना पड़ेगा और यह बहाने बंद करो, पूरा शहर गंदा पड़ा है। आपके वार्ड में मैं आपको 25 जगह बता दूं कि कहां पर गंदगी है। हमको पता है कौन कैसा काम करता है। हम रोज यही देखते हैं। गाड़ी के साथ कोई एनजीओ वाला नहीं घूमता है। दुकानों के बाहर कचरा पड़ा रहता है।

PunjabKesari

सफाई व्यवस्था को मजाक बनाकर रख दिया है आप लोगो ने, कम से कम हम जहां रहते है वहां तो सफाई होनी चाहिए वहां तो शिकायत नहीं आनी चाहिए। इन सब के खिलाफ कार्रवाई करो इन सब को बदल दो सबको ट्रेंचिंग ग्राउंड में भेजो। सफाई के साथ अब बिल्कुल भी लापरवाही नहीं चलेगी प्रेम मोहब्बत आप समझते नहीं हमने समझ लिया है। डंडा ले कर ही निकालना पड़ेगा। प्यार, महोब्बत की भाषा नहीं समझ रहे हो। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आज तीखे तेवर दिखाते हुए पश्चिम क्षेत्र के 82,83,84 वार्ड का औचक दौरा कर जिम्मेदारों की जम कर क्लास लगाई और सफ़ाई में लापरवाही के चलते फटकार भी लगाई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!