Edited By Himansh sharma, Updated: 03 May, 2024 07:16 PM

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग से पहले कांग्रेस के मध्य प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
ग्वालियर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग से पहले कांग्रेस के मध्य प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आपको बता दें कि पूर्व मंत्री इमरती देवी ने जीतू पटवारी पर मामला दर्ज कराया है। इमरती देवी ने डबरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा दिए गए विवादित बयान के मामले में राजनीति तेज हो गई है। हालांकि जीतू पटवारी ने इसके लिए माफी भी मांग ली है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।

वहीं पूर्व मंत्री इमरती देवी ने जीतू पटवारी के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा था कि मैं एसपी से मिलूंगी और जीतू पटवारी पर मामला दर्ज कराऊंगी और उनको छोडूंगी नहीं इमरती देवी ने कहा था कि वह समझ लें इमरती को इतनी सस्ती ना समझे कि जब जो चाहे वह बोलेंगे और मैं सुन लूंगी। वहीं मामले पर एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि मामला दर्ज कर अभी मामले की जांच की जा रही है।