10 करोड़ की मानहानि मामला: शिवराज सिंह, वीडी शर्मा तलब! तन्खा बोले- न्याय के हाथ लंबे हैं...

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 10 Jan, 2022 04:05 PM

10 crore defamation case shivraj singh vd sharma summoned

ओबीसी आरक्षण को लेकर सीएम शिवराज सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह पर 10 करोड़ की मानहानि के मामले में जबलपुर कोर्ट से बड़ी खबर सामने आई है। याचिकाकर्ता विवेक तन्खा की तरफ से दायर किए गए परिवाद में कोर्ट ने...

जबलपुर (विवेक तिवारी): ओबीसी आरक्षण को लेकर सीएम शिवराज सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह पर 10 करोड़ की मानहानि के मामले में जबलपुर कोर्ट से बड़ी खबर सामने आई है। याचिकाकर्ता विवेक तन्खा की तरफ से दायर किए गए परिवाद में कोर्ट ने प्रतिवादी पक्ष को तलब करते हुए, जल्द से जल्द जवाब प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं। इस केस में अगली सुनवाई 25 फरवरी को सम्पन्न होगी, इस बात की जानकारी खुद विवेक तन्खा ने अपने ट्वीटर हेंडल पर दी है। इस दौरान तन्खा ने ये भी कहा, कि न्याय के हाथ धीमे जरूर हैं, मगर लंबे है।

PunjabKesari

क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि OBC आरक्षण को लेकर आरोपों को लेकर कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और नगरीय आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह को 10 करोड़ की मानहानि का नोटिस भेजा था। साथ ही नोटिस में 3 दिन में माफी मांगने की बात भी कही थी। ये नोटिस प्रदेश के पूर्व महाधिवक्ता शशांक शेखर ने तन्खा की ओर से भेजा था। क्योंकि ओबीसी आरक्षण रोके जाने को लेकर CM शिवराज, मंत्री भूपेंद्र सिंह और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने इसको लेकर साफ तौर पर सांसद विवेक तन्खा पर आरोप लगाए थे, कि तन्खा की वजह से ही ओबीसी आरक्षण रोक दिया गया। लेकिन सांसद ने भाजपा नेताओं की बातों को झूठा करार देते हुए CM शिवराज, भूपेंद्र सिंह और वीडी शर्मा के खिलाफ लीगल नोटिस जारी किया था, और कहा था कि भाजपा के सभी नेता सिर्फ झूठ बोल रहे हैं। मेरी छवि खराब कर रहे हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि सीएम ने मुझ पर मिथ्या आरोप लगाते हुए मेरे साथ या कांग्रेस और जनता के साथ ही छल नहीं किया है। इन्होंने कोर्ट-कचहरी के साथ भी छल किया है। सर हमारा कटा है, या उनका कटा है। यह जनता तय करेगी। हम जनता की अदालत में भी हैं और कोर्ट में भी है। अब दोनों डिबेट साथ-साथ चलेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!