सीएम मोहन यादव ने त्योंथर जनपद CEO और पीएचई SDO को निलंबित करने के दिए निर्देश....

Edited By Himansh sharma, Updated: 14 Apr, 2024 05:49 PM

cm gave instructions to suspend tyonthar district ceo and phe sdo

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में आने वाले मनिका गांव में बोरवेल में गिरे 6 साल के मयंक को बचाया नहीं जा सका।

भोपाल। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में आने वाले मनिका गांव में बोरवेल में गिरे 6 साल के मयंक को बचाया नहीं जा सका। इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतक बच्चे के परिजनों को चार लाख रुपए की मदद का ऐलान किया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने त्योंथर जनपद सीईओ और पीएचई एसडीओ को निलंबित करने के भी निर्देश दे दिए हैं। आपको बता दें कि रीवा में 160 फीट गहरे बोरवेल में मयंक गिर गया था। 45 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। मयंक को बोरवेल से निकाल कर सीधे अस्पताल लेकर जाया गया यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा...

रीवा जिले के मनिका गांव में बोरवेल में गिरे मासूम बच्चे मयंक को प्रशासन के लगातार और अथक प्रयासों के बाद हम नहीं बचा सके। मन अथाह दु:ख और पीड़ा से भरा है। ईश्वर दिवगंत आत्मा को शांति एवं परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। 

पीड़ित बच्चे के परिजनों को रेडक्रॉस की ओर से ₹4 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। दु:ख की इस घड़ी में, मैं और मध्यप्रदेश सरकार मयंक के परिजनों के साथ खड़े हैं।  

इस मामले में जवाबदेही तय करते हुए सीईओ जनपद त्योंथर एवं एसडीओ पीएचई त्योंथर को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। 

मेरा आप सभी से अनुरोध है कि ऐसे बोरवेल को ढंक कर रखें, ताकि इस तरह की घटनाओं को भविष्य में रोका जा सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!