Edited By meena, Updated: 29 Apr, 2024 10:30 PM
लोकसभा चुनाव के बीच मध्य प्रदेश के इंदौर में कांग्रेस कैंडिडेट ने नामांकन वापस लेकर सबको चौंका दिया...
इंदौर: लोकसभा चुनाव के बीच मध्य प्रदेश के इंदौर में कांग्रेस कैंडिडेट ने नामांकन वापस लेकर सबको चौंका दिया। अक्षय बम ने कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख को पासा पलट लिया। अक्षय कांति बम ने रमेश मेंदोला की मौजूदगी में अपना नामांकन वापस ले लिया और भाजपा नेताओं के साथ हो लिए। इतना ही नहीं नामांकन वापस लेने के बाद उनका पार्टी करने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। अक्षय कांति बम के इस फैसले से कांग्रेस पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है। अक्षय बम के इस फैसले पर कांग्रेस नेता के के मिश्रा का बयान सामने आया है।
कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने ट्वीट के जरिए अक्षय बम को जमकर लताड़ा। नामांकन वापस लेने और बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि अक्षय बम, तुम तो “फुस्सी बम” निकले, तुमसे अच्छी तो वैश्यायें हैं, जो अपने फ़्रोफ़ेशन के प्रति ईमानदार होती हैं, कितने में बिके हो ?? वक्त हमेशा बदलता है, जिस कारण बिके हो,वही कारण हमेशा क़ायम रहेगा और वही तुम्हें भविष्य में शिकंजे में भी लेगा….विश्वासघात मंहगा पड़ेगा मुझे मालूम था तुम्हारी क़ीमत लग चुकी है,इससे मैं 15 पहले पार्टी के एक वरिष्ठ नेता को बता चुका था, आख़िरकार वह सच साबित हुआ….इसी ख़ातिर मैंने तुम्हारे पक्ष में आज तक कुछ नहीं बोला क्योंकि मुझे मालूम था कि मेरी भावनायें किसी “गद्दार” को समर्पित हो सकती हैं, मेरा पूर्वानुमान सच साबित हुआ, तुम वही हो जिसने विधानसभा के संपन्न चुनाव में भी कांग्रेस प्रत्याशी श्री राजा मंगवानी जी से बहुत पैसा भी लिया और उनकी पीठ में छुरा भी भोंका था ! अब अपनी वल्दीयत भी बदल लेना…. धंधेबाजों और दौलत से मोहब्बत करने वालों की कोई विचारधारा होती ही नहीं है,दूसरे धंधेबाज़ों की तरह तुमने भी यह साबित कर दिया…।