Edited By Himansh sharma, Updated: 23 Aug, 2024 12:14 PM
चोरल में एक भीषण हादसा हुआ जिसमें पांच मजदूरों की मौत हो गई है।
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर के पास डॉक्टर अंबेडकर नगर महू तहसील के सिमरोल थाना क्षेत्र के चोरल में एक भीषण हादसा हुआ जिसमें पांच मजदूरों की मौत हो गई है। फार्म हाउस की छत गिरने से मजदूरों की मौत हुई है, बताया जा रहा है कि रात को मजदूर कार्य करने के पश्चात इसी छत के नीचे भोजन कर 5 मजदूर सो रहे थे, तभी देर रात और अल सुबह यह हादसा हुआ और यह छत गिर गई जिसके चलते पांच मजदूरों की मौत हो गई है।
मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी और राहत दल ने तीन जेसीबी और एक पोकलेन मशीन से रेस्क्यू कर पांचों शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिए हैं। बताया जा रहा है कि जिस छत के नीचे दबकर मजदूरों को मौत हुई है, वह छत मजदूरों ने दो दिन पहले ही भरी थी, पूरी छत लोहे के एंगल पर भरी थी। जिसका वजन लोहे के एंगल झेल नहीं पाए और छत गिर गई। बताया जा रहा है कि यह फार्महाउस तीन लोगों की पार्टनरशिप में बन रहा था।
फार्महाउस में जो 6 कॉटेज बनाए गए थे ,इस में बहुत ही घटिया समान का इस्तेमाल किया गया था, जिसके कारण ये हादसा हुआ है। आपको बता दें कि निर्माणाधीन इमारत में गुरुवार को ही स्लैब डाली गई थी। इस घटना की सूचना पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।