Edited By meena, Updated: 04 Jan, 2025 08:21 PM
भोपाल गैस कांड के कचरे को पीथमपुर में जलाने का लगातार विरोध के बाद प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला सामने आया है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : भोपाल गैस कांड के कचरे को पीथमपुर में जलाने का लगातार विरोध के बाद प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला सामने आया है। फिलहाल यूनियन कार्बाइड कचरा पीथमपुर में नहीं जलेगा। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इंदौर के भाजपा कार्यालय में पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड कचरा निष्पादन मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव और मध्य प्रदेश सरकार जनता की भावना को समझते हुए माननीय न्यायालय को अवगत कराएगी।
जीतू पटवारी पर लगाए भय फैलाने के आरोप
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा पीथमपुर मामले में जो भय का वातावरण बना रहे हैं वह कानूनी तौर पर अपराध की श्रेणी में आता है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी भय का माहौल बना रहे हैं। पीथमपुर कचरा निष्पादन को लेकर कई डॉक्टरों के सोशल मीडिया पर भय पैदा करने वाले वायरल वीडियो पर सरकार संज्ञान लेगी।
फिलहाल नहीं चलेगा कचरा
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव और मध्य प्रदेश सरकार जनता की भावना को समझते हुए माननीय न्यायालय को अवगत कराएगी। फिलहाल पीथमपुर में कचरा नहीं जलेगा। उन्होंने कहा कि पीथमपुर में इन दिनों चल रहे विरोध प्रदर्शन और जनजीवन बाधित होने को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भ्रम फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात की और कहा कि कोर्ट को इस मामले में अवगत कराएंगे।
भ्रम फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
वीडी शर्मा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की पीथमपुर मामले में भूमिका पर आरोप लगाते कहा कि जिस तरह कांग्रेस के नेता भ्रांति फैली कर डर का माहौल बना रहे हैं यह भी कानूनी रूप से अपराध की श्रेणी में ही आता है। कांग्रेस को इस मुद्दे पर राजनीति ना करते हुए वैज्ञानिक और न्यायालय प्रक्रिया पर भरोसा रखना चाहिए। कचरा निष्पादन को लेकर सभी तरह के वैज्ञानिक तथ्य जांचे जा चुके हैं। इसके बाद ही न्यायालय ने पीथमपुर में कचरा निष्पादन की अनुमति दी थी।