फिर लौट आया कोरोना! इंदौर में कोविड से महिला की मौत, दो मरीज मिले पॉजिटिव, मचा हड़कंप

Edited By meena, Updated: 22 Apr, 2025 01:15 PM

woman dies of covid in indore two patients found positive panic ensues

कोरोना वायरस ने एक बार फिर से मध्य प्रदेश में दस्तक दे दी है...

इंदौर : कोरोना वायरस ने एक बार फिर से मध्य प्रदेश में दस्तक दे दी है। इंदौर के निजी अस्पताल में महिला की कोरोना वायरस से मौत से हड़कंप मच गया है। महिला अस्पताल में पेट दर्द की शिकायत लेकर आई थी, उसका किडनी से संबंधित बीमारी का इलाज किया जा रहा था, लेकिन जांच में वह कोरोना पॉजिटिव मिली और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं 2 अन्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

कोरोना का नाम सुनते ही लॉकडाउन के वो दिन याद आ जाते हैं, जब लोग दहशत की जिंदगी जीते थे और एक दूसरे से डिसकनेक्ट हो गए थे। एक बार फिर इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीज पाए हैं। इनमें एक युवक है जबकि, दूसरी बुजुर्ग महिला है। दोनों को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। दोनों को अलग-अलग बीमारियां हैं। इनमें से एक कोरोना पॉजिटिव महिला जो कई अन्य बीमारियों से ग्रसित थी। उसकी इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई। जबकि युवक का इलाज चल रहा है। युवक मूल रूप से देवास का रहने वाला है।

इंदौर मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी ने देवास स्वास्थ विभाग को जानकारी भेजी है। कांट्रैक्ट ट्रेसिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग का अमला तैनात है। युवक के परिवार के लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। कोविड पॉजिटिव युवक को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!