Edited By meena, Updated: 17 May, 2025 07:07 PM

मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने राज्य सरकार के मंत्री विजय शाह से जुड़े मामले पर सरकार पर कटाक्ष करते हुए...
भोपाल : मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने राज्य सरकार के मंत्री विजय शाह से जुड़े मामले पर सरकार पर कटाक्ष करते हुए आज कहा कि सरकार अगर लापता मंत्री को नहीं ढूंढ पा रही है तो ये काम सेना को सौंप देना चाहिए। उमंग सिंघार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रदेश सरकार अगर लापता मंत्री विजय शाह को नहीं पकड़ पा रही तो ये काम सेना को सौंप दिया जाए, वो इसे बखूबी कर देगी। उन्होंने कहा कि सरकार के जिम्मेदार लोगों को बखूबी पता होगा कि उनके मंत्री कहां हैं, लेकिन अपरोक्ष तौर पर उन्हें बचाने की कोशिश हो रही है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि चाहे विजय शाह हों या फिर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, दोनों ने महिला और सेना का अपमान किया है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व चुप है। सीधे तौर पर ये उनकी मौन स्वीकृति है। उन्होंने कहा कि भाजपा कानूनी कारर्वाई सिर्फ निर्दोष जनता पर करती है, अपने बेलगाम नेताओं पर नहीं। गलत बयान देने वाले भाजपा के नेताओं को सजा नहीं सुरक्षा देती है। उमंग सिंघार ने कहा कि भाजपा अगर अपने लोगों को नियंत्रित नहीं कर पा रही है तो उनका प्रशिक्षण कराए, ताकि उनके मुंह से ऐसे बयान दोबारा न निकल सकें।