सरकार दे रही 10 लाख रुपए...अपना बिजनैस शुरु करने के लिए लीजिए इस योजना का लाभ

Edited By meena, Updated: 01 Sep, 2025 05:54 PM

how to take advantage of chief minister s self employment scheme

मध्य प्रदेश के वासियों को सरकार एक एक बड़ी खुशखबरी देने जा रही है...

भोपाल : मध्य प्रदेश के वासियों को सरकार एक एक बड़ी खुशखबरी देने जा रही है। यदि आप भी अपना खुद का काम शुरु करना चाहते हैं तो प्रदेश सरकार आपकी मदद करेंगी। प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना आपने हर सपने को साकार करने में आपकी मदद करेगी। जी हां, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार राज्य के युवाओं को अपना काम शुरू करने के लिए आर्थिक मदद उपलब्ध करा रही है। इस योजना के तहत आप 10 लाख रुपये तक का लोन लेकर एक सफल बिजनेसमैन बन सकते हैं।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना क्या है?

मध्य प्रदेश में स्वरोजगार योजना की शुरुआत 1 अगस्त 2014 में की गई थी। यह योजना रोजगार के अवसर बढ़ाने और युवाओं को खुद का बिजनेस शुरू करने को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरु की गई थी। हालांकि बाद में 2017 में इसमें संशोधन भी किए गए। ये एक सरकारी योजना है, जिसके तहत आप 50,000 से 10,00,000 तक का ऋण ले सकते हैं। योजना के तहत लाभार्थियों को धन मार्जिन, ब्याज अनुदान और प्रशिक्षण का लाभ मिलता है, और एक निर्धारित समय के अंदर लाभार्थियों को बैंक द्वारा दिए गए ऋण को ब्याज सहित चुकाना होता है। यह योजना बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के साथ साथ प्रदेश में लघु, मध्यम और सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा देती है। जिससे युवा आत्मनिर्भर बनते हैं। इस योजना के जरिए उद्योग, कृषि, सेवा क्षेत्र और अन्य व्यवसायों को बढ़ावा मिलता है।

योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए पहला और अहम बिंदू ये है कि लाभार्थी मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • लाभार्थी की उम्र 18 साल से 45 साल के बीच होनी चाहिए।
  • तीसरी और अहम शर्त कि लाभार्थी द्वारा किसी भी अन्य सरकारी स्वरोजगार योजना का लाभ न लिया गया हो।
  • इस योजना के लिए आवेदक के पास अपना एक बिजनेस प्लान होना चाहिए।
  • योजना के लिए पांचवी शर्त -आवेदक कम से कम 5वीं कक्षा पास हो।

योजना के लाभ

  • भोपाल गैस पीड़ितों को अतिरिक्त 20 फीसदी या अधिकतम 1 लाख की मदद।
  • इस योजना में महिलाओं को खास छूट है। 5% तक ब्याज दर में सब्सिडी, 7% तक ब्याज में सब्सिडी मिलती है।
  • इस योजना के तहत 50 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक का कर्ज मिल जाता है।
  • सामान्य वर्ग के आवेदकों को खास छूट के तहत 15% तक (अधिकतम 1 लाख रुपये) दिए जाते हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!