भिंड में 15 अगस्त का लड्डू बना आफत: पंचायत अब देने जा रही है 'मीठा मुआवज़ा'", जानिए मामला

Edited By Himansh sharma, Updated: 21 Aug, 2025 10:45 AM

one laddoo  created uproar on independence day

मध्य प्रदेश के भिंड जिले के नौधा गांव में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लड्डू की मिठास कड़वाहट में बदल गई।

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के नौधा गांव में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लड्डू की मिठास कड़वाहट में बदल गई। जी हां, आपने अब तक बिजली, पानी या सड़क से जुड़ी शिकायतें सुनी होंगी, लेकिन यहां मामला कुछ अलग ही निकला।

15 अगस्त को पंचायत कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान एक ग्रामीण को सिर्फ एक लड्डू मिलने से इतना गुस्सा आया कि उसने सीधे सीएम हेल्पलाइन पर फोन कर दिया और शिकायत दर्ज करा दी।

एक लड्डू की वजह से मचा बवाल

ध्वजारोहण के बाद जब गांव में लड्डू बांटे जा रहे थे, तब कमलेश कुशवाहा नाम के ग्रामीण को सिर्फ एक लड्डू दिया गया। उन्हें यह बात नागवार गुज़री और उन्होंने दूसरा लड्डू मांगा। पंचायत कर्मियों ने साफ इंकार कर दिया और यही बात कमलेश को इतनी खली कि उन्होंने तुरंत शिकायत दर्ज करा दी।

शिकायत में साफ लिखा गया, "गांव में झंडा वंदन हुआ, लेकिन ग्राम पंचायत की तरफ से हमें लड्डू नहीं दिए गए। कृपया हमारी समस्या का समाधान जल्द किया जाए।"

PunjabKesariअब सचिव ने किया वादा – मिलेगा लड्डू

ग्राम पंचायत सचिव रवींद्र श्रीवास्तव ने इस अनोखी शिकायत पर सफाई दी कि कार्यक्रम में मौजूद हर शख्स को एक-एक लड्डू ही दिया गया था। लेकिन चूंकि कमलेश को दो लड्डू चाहिए थे, उन्हें नहीं मिल पाए।
अब पंचायत सचिव ने ऐलान किया है कि गांव के बाजार से कमलेश कुशवाहा के लिए स्पेशल लड्डू खरीदे जाएंगे, ताकि उनका गुस्सा शांत हो सके।

सोशल मीडिया पर वायरल मामला

यह अनोखा मामला सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। लोग मजाकिया अंदाज में लिख रहे हैं – "भैया, अगली बार तीन लड्डू की डिमांड कर लेना" तो कोई कह रहा है, "सीएम हेल्पलाइन की नई कैटेगरी – लड्डू कंप्लेंट"।

गांव में चर्चा का विषय

इस घटना के बाद गांव में यही चर्चा हो रही है कि शिकायत करना भी अब स्वादिष्ट हो गया है। कुछ लोग इसे हास्यास्पद बता रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि "जो भी हो, कम से कम अब अगली बार लड्डू का इंतजाम डबल होगा।"

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!