Edited By meena, Updated: 08 Aug, 2025 06:42 PM

केंद्रीय मंत्री ने ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा...
भोपाल (इजहार हसन) : केंद्रीय मंत्री ने ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। आज भोपाल दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भारत को मृत रूप में देखा है, चाहे वो भारत की इकॉनमी हो, ज्यूडिशियरी हो, सेना का अपमान हो या भारत का इलेक्शन कमिशन का अपमान किया है। वे शायद स्वयं अपने बैंकरप्सी को नहीं पहचानते हुए अपनी ऊंगली दूसरों की तरफ़ कर रहे हैं। इलेक्शन कमीशन स्वायत्त संवैधानिक संस्था है। इलेक्शन कमीशन पारदर्शिता के आधार पर कार्य करती है। इलेक्शन कमीशन फेयर एंड फ्री इलेक्शन हर राज्य में और पूरे देश में हो इसे सुचारू रूप से लागू करती है। आज विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत ने पूरे विश्व को प्रमाण दिया हैं और आज उसी विश्व की विश्वसनीयता भारत के प्रति है उस पर प्रश्न चिन्ह नहीं, उसे कुचलने का काम कांग्रेस पार्टी के द्वारा किया जा रहा हैं।
सिंधिया ने आगे कहा कि कांग्रेस का रवैया ही हमेशा ऐसा रहा है। चाहे भारत की सेना की वीरता की बात हो तो वे उस पर प्रश्न उठाकर सबूत मांगते हैं। अगर भारत की ज्यूडिशियरी हो तो उस पर लांछन लगाते हैं, अगर भारत के प्रधानमंत्री हैं तो उन्हें नीचा दिखाते हैं।

बता दें कि राहुल गांधी ने दिल्ली में एक प्रेजेंटेशन के दौरान चुनाव आयोग (ECI) पर बीजेपी के साथ मिलकर वोट चुराने के आरोप लगाए थे। राहुल गांधी ने कहा था कि चुनाव आयोग बैंगलोर सेंट्रल लोकसभा सीट के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में पिछले साल हुए आम चुनाव में 1 लाख से ज्यादा वोट “चुराने“ की साजिश में शामिल था। कर्नाटक में वोटर फ्रॉड के आरोप लगाए जाने के बाद, चुनाव आयोग ने शुक्रवार को उन पर सीधा वार करते हुए कहा कि वे या तो अपने दावों पर हस्ताक्षरित औपचारिक घोषणा पत्र दें या फिर देश से माफी मांगें।