भाजपा नेता का बेटा ड्रग्स के साथ गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच को देखकर दौड़ाई कार, पुलिस जवान कौ रौंदा
Edited By meena, Updated: 26 Jul, 2025 07:50 PM

मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने भाजपा नेता के बेटे को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने भाजपा नेता के बेटे को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता का बेटा किसी युवती के साथ कार में ड्रग्स सप्लाई करने जा रहा था। क्राइम ब्रांच लगातार उनका पीछा कर रही थी तभी उसने कार तेजी से दौड़ा दी। इस रेस में उन्होंने एक पुलिस जवान की बाइक पर कार चढ़ा दी। पुलिस कर्मी कार के नीचे दब गया। ऐसे में क्राइम ब्रांच ने मौके से नेता के बेटे समेत युवती को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है।
पूरा मामला हाई कोर्ट के सामने धेनु मार्किट वाल एरिया का है। जहां भाजपा नेता का बेटा माज खान एक युवती के साथ ड्रग्स की डिलवरी देने जा रहा था। तभी क्राइम ब्रांच ने पीछा किया तो उसने कार तेज दौड़ा दी और जवान की बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।

गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि उसके पास से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया गया है। वही एक युवती को भी पकड़ा है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार को जमकर वायरल हो रहा है।
Related Story

जीतू पटवारी पर जन्मतिथि को लेकर गड़बड़ घोटाले के आरोप! भाजपा नेता के दावे से हड़कंप, विधानसभा...

खुद तो डूबे दूसरों को भी डूबोया,चलती कार में दारु पीकर मदहोश युवकों ने ठोक दी दूसरी कार, 7 घायल,...

बेटी की दुखद मौत से टूटे पूर्व गृह बाला बच्चन, बेटी प्रेरणा का सपना रह गया अधूरा ,”काला दिन” साबित...

“बाप दिखाए घंटा” “बेटा चलाया बल्ला” कांग्रेस की न्याय यात्रा में मंत्री कैलाश बेटे आकाश को दिखाया...

जयवर्धन सिंह बोले- अंहकार के नशे में डूबी है भाजपा, इंदौर का नाम कलंकित कर दिया

भागीरथपुरा में राहुल गांधी के आने की खबर फैलते ही उमड़ी भीड़, धक्का-मुक्की से असहज हुए नेता,...

बुजुर्ग BJP MLA ने छुए सिंधिया के बेटे महाआर्यमन के पैर, 43 साल बड़े हैं विधायक, पोते के समान हैं...

कैलाश विजयवर्गीय भाजपा कार्यालय तलब, भारी सुरक्षा के बीच पहुंचे, कार्यकर्ताओं को रखा दूर, संगठन...

भीख मांगने वाला निकला करोड़पति! लग्ज़री कार, ड्राइवर, 3 आलीशान मकान और 3 ऑटो का मालिक, ब्याज पर भी...

SEX डिमांड और Murder! पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने bedroom के खोले राज...हत्यारा पति गिरफ्तार