Edited By meena, Updated: 16 Jan, 2026 07:44 PM

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के प्रस्तावित दौरे से ठीक पहले मध्य प्रदेश की सियासत अचानक गर्मा गई है..
इंदौर (सचिन बहरानी) : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के प्रस्तावित दौरे से ठीक पहले मध्य प्रदेश की सियासत अचानक गर्मा गई है। बीजेपी नेता श्याम साहू ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनकी जन्मतिथि में हेर-फेर का मुद्दा जोर-शोर से उठाया है। साहू ने मीडिया के सामने दो दस्तावेज प्रस्तुत किए—पहला पटवारी की कक्षा 10वीं की मार्कशीट और दूसरा विधानसभा में दर्ज की गई उनकी जन्मतिथि। दोनों में 22 महीने का अंतर सामने आने का दावा किया गया है।
दरअसल बीजेपी नेता श्याम साहू ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की कक्षा 10वीं की मार्कशीट जन्मतिथि 25 जनवरी 1973 दर्ज होना बताई है, जबकि विधानसभा सदस्य रहते हुए पटवारी ने जो जन्मतिथि प्रस्तुत की गई, उसमें तारीख 19 नवंबर 1974 बताई गई है। साहू ने कहा कि यह तथ्य न सिर्फ गंभीर विसंगति को दर्शाता है, बल्कि दस्तावेजों में हेर-फेर का भी संकेत देता है।

इसी आधार पर उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर तथा मध्यप्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना को औपचारिक शिकायत भेजी है और पूरे प्रकरण की जांच की मांग की है। बीजेपी नेता साहू का कहना है कि यह मामला सिर्फ तकनीकी नहीं, बल्कि नैतिक और कानूनी दोनों तरह से महत्वपूर्ण है।
दूसरी ओर, कांग्रेस इस मुद्दे को राजनीतिक साजिश बता सकती है, क्योंकि ठीक एक दिन बाद ही प्रदेश के राजनीतिक माहौल में एक बड़ा कार्यक्रम निर्धारित है। शनिवार को राहुल गांधी इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र का दौरा करने वाले हैं, जहां दूषित पानी पीने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सरकार पर लगातार हमलावर है, ऐसे में जीतू पटवारी के खिलाफ उठाया गया यह नया विवाद राहुल गांधी के दौरे की राजनीतिक धार को प्रभावित कर सकता है और माहौल को और अधिक गर्म कर सकता है।

इस अवसर पर शिव सनोडिया, आजम दीवान अली, यशपाल भलावी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष तनवीर अहमद, पार्षद राजिक अकील, जोएब जकी अनवर, अशोक नरेती, लक्ष्मण मरावी, किशोर तेकाम, नेपाल उइके सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।