जीतू पटवारी पर जन्मतिथि को लेकर गड़बड़ घोटाले के आरोप! भाजपा नेता के दावे से हड़कंप, विधानसभा अध्यक्ष तक पहुंचा मामला

Edited By meena, Updated: 16 Jan, 2026 07:44 PM

jitu patwari faces allegations of irregularities and fraud regarding his date of

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के प्रस्तावित दौरे से ठीक पहले मध्य प्रदेश की सियासत अचानक गर्मा गई है..

इंदौर (सचिन बहरानी) : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के प्रस्तावित दौरे से ठीक पहले मध्य प्रदेश की सियासत अचानक गर्मा गई है। बीजेपी नेता श्याम साहू ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनकी जन्मतिथि में हेर-फेर का मुद्दा जोर-शोर से उठाया है। साहू ने मीडिया के सामने दो दस्तावेज प्रस्तुत किए—पहला पटवारी की कक्षा 10वीं की मार्कशीट और दूसरा विधानसभा में दर्ज की गई उनकी जन्मतिथि। दोनों में 22 महीने का अंतर सामने आने का दावा किया गया है।

PunjabKesari

दरअसल बीजेपी नेता श्याम साहू ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की कक्षा 10वीं की मार्कशीट जन्मतिथि 25 जनवरी 1973 दर्ज होना बताई है, जबकि विधानसभा सदस्य रहते हुए पटवारी ने जो जन्मतिथि प्रस्तुत की गई, उसमें तारीख 19 नवंबर 1974 बताई गई है। साहू ने कहा कि यह तथ्य न सिर्फ गंभीर विसंगति को दर्शाता है, बल्कि दस्तावेजों में हेर-फेर का भी संकेत देता है।

PunjabKesari

इसी आधार पर उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर तथा मध्यप्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना को औपचारिक शिकायत भेजी है और पूरे प्रकरण की जांच की मांग की है। बीजेपी नेता साहू का कहना है कि यह मामला सिर्फ तकनीकी नहीं, बल्कि नैतिक और कानूनी दोनों तरह से महत्वपूर्ण है।

दूसरी ओर, कांग्रेस इस मुद्दे को राजनीतिक साजिश बता सकती है, क्योंकि ठीक एक दिन बाद ही प्रदेश के राजनीतिक माहौल में एक बड़ा कार्यक्रम निर्धारित है। शनिवार को राहुल गांधी इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र का दौरा करने वाले हैं, जहां दूषित पानी पीने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सरकार पर लगातार हमलावर है, ऐसे में जीतू पटवारी के खिलाफ उठाया गया यह नया विवाद राहुल गांधी के दौरे की राजनीतिक धार को प्रभावित कर सकता है और माहौल को और अधिक गर्म कर सकता है।

PunjabKesari

इस अवसर पर शिव सनोडिया, आजम दीवान अली, यशपाल भलावी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष तनवीर अहमद, पार्षद राजिक अकील, जोएब जकी अनवर, अशोक नरेती, लक्ष्मण मरावी, किशोर तेकाम, नेपाल उइके सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!