19 minute 34 second से सनसनीखेज है ये 2 मिनट 11 सेकेंड का वीडियो,MP के “महातीर्थ में पति-पत्नी के गंदे वीडियो से हड़कंप

Edited By Desh sharma, Updated: 07 Dec, 2025 10:06 PM

this video from mp is more sensational than 19 minutes 34 seconds

जाना माना विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कुबरेश्वर धाम देश-विदेश में अपनी धार्मिक आस्था और शक्ति  के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन इस बार ये धार्मिक नगरी किसी और वजह से ही चर्चा में आई है।

सीहोर (धर्मेंद्र राय): जाना माना विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कुबरेश्वर धाम देश-विदेश में अपनी धार्मिक आस्था और शक्ति  के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन इस बार ये धार्मिक नगरी किसी और वजह से ही चर्चा में आई है।  यहां से एक ऐसी काली सच्चाई सामने आ रही है जो करोड़ों भक्तों की आस्था पर चोट कर रही है। सनसनीखेज सच्चाई ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। जिस धाम को श्रद्धालु आस्था और शांति का केंद्र मानते हैं, उसी पवित्र स्थल की परिधि में गंदे वीडियो रिकार्ड किए जा रहे हें

खिड़की से रिकार्ड किया गए पति-पत्नी का अंतरंग वीडियो

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक कुबरेश्वर धाम क्षेत्र स्थित होटल डमरू वाला के कमरा नंबर 201 में एक कपल ठहरा हुआ था जो राजस्थान का रहने वाला है। इसी होटल के सामने होटल उपासना पैलेस के कर्मचारियों ने खिड़की के रास्ते मोबाइल से कपल का अंतरंग वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और  जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। धर्मस्थल की मर्यादा को तार-तार कर देने वाली यह करतूत सुनते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

PunjabKesari

पुलिस ने कुछ युवक पकड़े, लेकिन फिर अचानक छूट गए!

वीडियो के वायरल होने की भनक लगी तो डमरू वाला होटल के कर्मचारियों ने डायल 112 पर सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ युवकों को हिरासत में लेकर मंडी थाना ले गई। लेकिन कुछ ही देर बाद सभी युवक रिहा कर दिए गए जिससे सवाल उठने शुरु हो गए।  लिहाजा धर्मनगरी में हुए शर्मनाक कांड से आस्था पर चोट पहुंची है और वीडियो सामने आने से सुरक्षा पर गंभीर प्रश्न उठे हैं। मामले को लेकर जांच जारी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!