Edited By Desh sharma, Updated: 21 Dec, 2025 10:29 PM

सीहोर के आष्टा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आष्टा में करणी सैनिकों और विशेष समुदाय में विवाद होने की खबर सामने आ रही है।
सीहोर (धर्मेंद्र राय):सीहोर के आष्टा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आष्टा में करणी सैनिकों और विशेष समुदाय में विवाद होने की खबर सामने आ रही है।
जानकारी के मुताबिक गाड़ी पार्किंग को लेकर हुए विवाद में करणी सेना के व्यक्ति की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई है। आष्टा के अलीपुर चौराहा से ये बड़े विवाद की सूचना है। खबर है कि आष्टा में जमकर पत्थर बाजी हुई है। वहीं गुस्साए करणी सैनिकों ने भोपाल -इंदौर हाईवे को जाम किया है।
वहीं इस विवाद में पुलिस आंसू गैस के गोले छोडऩे पड़ हैं। बताया जा रहा है स्थिति को देखते हुए सभी थानों की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। इस विवाद के कारण क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा हुई है।