Edited By Desh sharma, Updated: 22 Jan, 2026 11:05 PM
छत्तीसगढ़ शासन, गृह (पुलिस) विभाग ने आज 22 जनवरी को राज्य के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों के पदस्थापन में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। यह आदेश महानदी भवन, नवा रायपुर से जारी किया गया है
रायपुर (पुष्पेंद्र सिंह): छत्तीसगढ़ शासन, गृह (पुलिस) विभाग ने आज 22 जनवरी को राज्य के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों के पदस्थापन में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। यह आदेश महानदी भवन, नवा रायपुर से जारी किया गया है और इसे अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक लागू किया गया है। आदेश के अनुसार कुल 15 वरिष्ठ और वरिष्ठाधिकारियों की नई जिम्मेदारी तय की गई है।
IPS अधिकारी संजीव शुक्ला रायपुर का पहले पुलिस आयुक्त नियुक्त

आपको बता दें कि रायपुर में कल यानी कि 23 जनवरी 2026 से पहली बार पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू हो रही है. राज्य सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजीव शुक्ला को रायपुर का पहला पुलिस आयुक्त नियुक्त किया है। इससे पहले संजीव शुक्ला बिलासपुर रेंज के आईजी के पद पर पदस्थ थे.

सूची में प्रमुख बदलावों में संजीव शुक्ला, भापुसे 2004 को पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज से हटाकर पुलिस आयुक्त, रायपुर नगरीय नियुक्त किया गया है। वहीं, रामगोपाल, भापुसे 2007 को पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज से पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज में तैनात किया गया। इसी प्रकार अभिषेक शांडिल्य, भापुसे 2007 को पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज से पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज पद पर भेजा गया है।
सूची में अन्य महत्वपूर्ण नियुक्तियों में बालाजी राव सोमावार को पुलिस मुख्यालय रायपुर (कानून व्यवस्था) से पुलिस महानिरीक्षक, राजनांदगांव रेंज, और अमित तुकाराम काम्बले, भापुसे-2009 को पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर से अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, रायपुर नगरीय पद पर तैनात किया गया है। इसके अलावा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के पद पर तैनात लाल उमेद सिंह, भापुसे-2011 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जशपुर स्थानांतरित किया गया। वहीं, शशि मोहन सिंह, भापुसे-2012 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायगढ़ नियुक्त किया गया है।
रायपुर नगरीय पुलिस के अन्य महत्वपूर्ण पदस्थापनों में उमेश प्रसाद गुप्ता, भापुसे-2020 को पुलिस उपायुक्त (मध्य), रायपुर नगरीय, संदीप पटेल, भापुसे-2020 को पुलिस उपायुक्त (पश्चिम), रायपुर नगरीय, और मयंक गुर्जर, भापुसे-2020 को पुलिस उपायुक्त (उत्तर), रायपुर नगरीय तैनात किया गया है।
इसके अतिरिक्त विकास कुमार, भापुसे-2020 को पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक एवं प्रोटोकॉल), रायपुर नगरीय, और राजनाला स्मृतिक, भापुसे-2020 को पुलिस उपायुक्त (काईम एवं साईबर), रायपुर नगरीय पद सौंपा गया। महिलाओं और जवानों की सुरक्षा एवं निगरानी बढ़ाने के लिए श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा को पुलिस अधीक्षक, रायपुर ग्रामीण और ईशु अग्रवाल, भापुसे-2022 को पुलिस सहायक आयुक्त, आजाद चौक, रायपुर नगरीय पद पर तैनात किया गया है।
इस आदेश में सभी संबंधित अधिकारियों को नवीन पदस्थापना के अनुसार कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है। पदस्थापन आदेश छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से जारी किया गया और सचिव हिम शिखर गुप्ता ने हस्ताक्षर कर इसे वैधानिक रूप प्रदान किया। आदेश की जानकारी के तहत केंद्रीय और राज्य सरकार के उच्च अधिकारियों सहित पुलिस महानिदेशक, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, महालेखाकार और पुलिस आयुक्त कार्यालय को भी प्रतिलिपि भेजी गई है। इस बड़े तबादले का उद्देश्य राज्य में कानून व्यवस्था, नगरीय पुलिस प्रशासन और सुरक्षा प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाना बताया गया है।