Edited By Desh sharma, Updated: 28 Jan, 2026 03:59 PM

देश भर में UGC के नए नियमों के बीच मचे विवाद के बीच बागेश्वर महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान सामने आय़ा है। पंडित कृष्ण शास्त्री ने बड़ी बात बोलते हुए कहा है कि सरकार हिंदुओं को बाँटे नहीं, हम सब हिंदू एक हैं..
छतरपुर (राजेश चौरसिया): देश भर में UGC के नए नियमों के बीच मचे विवाद के बीच बागेश्वर महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान सामने आय़ा है। पंडित कृष्ण शास्त्री ने बड़ी बात बोलते हुए कहा है कि सरकार हिंदुओं को बाँटे नहीं, हम सब हिंदू एक हैं.. कोई अगड़ा-पिछड़ा नहीं है। हिंदुओ को हिंदू ही रहने दिया जाए
देशभर में UGC 2026 नियमों के विरोध-प्रदर्शन पर शास्त्री का बेबाक बयान
देश में जारी UGC विरोध के बीच, बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू एकता पर जोर देते हुए कहा कि “सरकार हिंदुओं को बाँटे नहीं, हम सब हिंदू एक हैं; कोई अगड़ा-पिछड़ा नहीं है।” उन्होंने सामाजिक विभाजन से बचने और सभी हिंदुओं को एकजुट रहने की बात कही। शास्त्री ने कहा कि भारत में असमानता नहीं होनी चाहिए, भारत में समानता होनी चाहिए। भारत सरकार से प्रार्थना है कि भारतीयों को बांटा नहीं जाए बल्कि जोड़ा जाए। हम सब हिंदू एक हैं
देश में यूजीसी (UGC) के नए 2026 नियम को लेकर भेदभाव, समानता और उच्च शिक्षा में अधिकारों से जुड़े विवाद का माहौल बन चुका है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने “समानता” नियमावली जारी की है, जिसका उद्देश्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जाति-आधारित भेदभाव को रोकना है, लेकिन इसके कुछ प्रावधानों पर छात्र और सामाजिक समूह विरोध कर रहे हैं और कई राज्यों में प्रदर्शन हो रहे हैं। साथ ही छात्रों ने लखनऊ यूनिवर्सिटी जैसे कई कैंपसों में नए नियमों के खिलाफ प्रदर्शन भी किए हैं, जिसमें कुछ समूहों ने कहा कि नियम सामान्य वर्ग (जनरल) के खिलाफ भेदभाव पैदा कर सकते हैं।