Edited By Desh sharma, Updated: 21 Dec, 2025 11:11 PM

मध्यप्रदेश के सतना से सरकारी निर्माण कार्य में करप्शन की ऐसी तस्वीर निकलकर सामने आई है जो आपको हैरान कर देगी। आलम ये है कि यहां बनाई गई नई सड़क पैर की एक ठोकर से उखड़ गई। दरअसल राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के औचक निरीक्षण में भ्रष्टाचार की घटिया सड़क...
(सतना): मध्यप्रदेश के सतना से सरकारी निर्माण कार्य में करप्शन की ऐसी तस्वीर निकलकर सामने आई है जो आपको हैरान कर देगी। आलम ये है कि यहां बनाई गई नई सड़क पैर की एक ठोकर से उखड़ गई। दरअसल राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के औचक निरीक्षण में भ्रष्टाचार की घटिया सड़क की सच्चाई सामने आई है।
पैर से ठोकर मारते ही मिट्टी की तरह उखड़ी सड़क
ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत से बनाई भ्रष्टाचार की घटिया सड़क की पोल उस वक्त खुली जब प्रतिमा बागरी ने औचक निरीक्षण करने के दौरान स्तब्ध करने वाला नजारा देखा। निरीक्षण के दौरान जब प्रतिमा बागरी ने नई सड़क को पैर से ठोकर मारकर चैक किया तो सड़क मिट्टी की तरह उखड़ गई।
ऐसा देखते ही राज्यमंत्री को गुस्सा आ गया औऱ वो निर्माण कार्य में में भ्रष्टाचार को देखकर भड़क गई। प्रतिमा बागरी ने कार्यपालन यंत्री को कड़ी फटकार लगाई और ठेका निरस्त करने के आदेश भी दिए हैं।
कार्यपालन यंत्री को लगाई प्रतिमा बागरी ने फटकार
आपको बता दें ये मामला कोठी तहसील का हैं जहां पोड़ी-मनकहरी तक लगभग 3 किलोमीटर सड़क बनाई गई है। सड़क नवीनीकरण के नाम काम ऐसा हुआ है कि सड़क मिट्टी की तरह उखड़ गई। पैर की ठोकर से सड़क की परतें उखड़ते ही राज्यमंत्री आक्रोशित हो गई। मौके पर मौजूद कार्यपालन यंत्री से जब बागरी ने रोड को लेकर सवाल पूछा तो यंत्री बात को घुमाने की कोशिश करने लगे। जिस पर मंत्री को गुस्सा आ गया। बागरी ने कार्यपालन यंत्री को फटकार लगाते हुए ठेका निरस्त करने के भी निर्देश दिए।
मंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि ये जनता के पैसों की बर्बादी है और इसमें अधिकिरियों और ठेकेदार की लापरवाही साफ नजर आती है । लिहाजा मंत्री के औचक निरीक्षण का ये वीडियो काफी चर्चाओं में है।