Edited By Desh sharma, Updated: 08 Jan, 2026 09:20 PM

जिला शिवपुरी से एक ऐसी खबर सामने आई है जो काफी हैरान और स्तब्ध करने वाली है। इस नजारे के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में तरह –तरह की नैतिक चर्चाए शुरु हो गई है।
(शिवपुरी): जिला शिवपुरी से एक ऐसी खबर सामने आई है जो काफी हैरान और स्तब्ध करने वाली है। इस नजारे के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में तरह –तरह की नैतिक चर्चाए शुरु हो गई है। दरअसल जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें भाजपा विधायक केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन के पैर छूते हुए दिखाए दे रहे हैं।
पैर छूने की वीडियो ने मचाई हलचल
भाजपा विधायक देवेंद्र कुमार जैन शिवपुरी-गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया के पैर छूते इस वीडियो की काफी चर्चा हो रही है। बहुत ही ज्यादा हैरान करने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि 73 वर्षीय विधायक देवेंद्र जैन अपने से करीब 40 साल छोटे महाआर्यमन सिंधिया के पैर छूते नजर आ रहें हैं। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कई तरह के कयास और चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
विधायक देवेंद्र जैन के जन्मदिन पर पेश आया वाक्या
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये वाक्या शिवपुरी स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सामने आया है। मंच पर विधायक देवेंद्र जैन, महाआर्यमन सिंधिया के साथ ही कई लोगों मंच पर मौजूद थे। जैसे ही मंच पर विधायक ने केक काटा तो महाआर्यमन खड़े होकर ताली बजाने लगे। लेकिन इसी बीच उन्होंने अपने पोते के समान महाआर्यमन सिंधिया के पैर छू लिए।
विधायक देवेंद्र जैन की उम्र है 73 साल
शिवपुरी से विधायक देवेंद्र जैन की उम्र 73 साल है। जबकि महाआर्यमन सिंधिया अभी महज 30 साल के हैं। 5 जनवरी को देवेंद्र जैन का जन्मदिन था, बर्थडे मौके पर उन्होंने कार्यक्रम रखा था, केक कटिंग सेरेमनी के दौरान देवेंद्र जैन ने अपने से 43 साल छोटे महाआर्यमन सिंधिया के पैर छुकर उनका आशीर्वाद ले लिया ।