CM मोहन के कदम से मची हलचल,अचानक पंचायत ग्रामसभा जनसुनवाई में पहुंचे, कलेक्टर, SP CM को ऐसे देख हिले

Edited By Desh sharma, Updated: 27 Jan, 2026 04:26 PM

suddenly cm mohan reached the gram sabha of the panchayat in ashoknager

सीएम मोहन के एक अप्रत्याशित कदम से हलचल मच गई। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले का ग्राम मढ़ी महिदपुर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अचानक पहुँच गए। CM के इस कदम से सभी हैरान रह गए और हड़कंप मच गया।

(अशोकनर): सीएम मोहन के एक अप्रत्याशित कदम से हलचल मच गई। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले का ग्राम मढ़ी महिदपुर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अचानक पहुँच गए। CM के इस कदम से सभी हैरान रह गए और हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री सीधे ग्राम सभा में होने वाली जनसुनवाई में शामिल हुए।  सीएम को इस तरह से देखकर कलेक्टर, एसपी और प्रशासनिक अमला सभी हिल गए।

इस  मौके पर मुख्यमंत्री ने सरपंच, पंचों और ग्रामीणों के साथ बैठकर गांव के विकास कार्यों पर खुलकर बात की। उन्होंने साफ कहा कि सरकार का मकसद सिर्फ आदेश जारी करना नहीं, बल्कि जमीन पर योजनाओं का असली असर देखना और समझना है।

PunjabKesari

सीएम मोहन ने गांव के लोगों से पूछी समस्याएं

PunjabKesari

यही नहीं सीएम ने सादगी और सरलता दिखाते हुए  ग्रामीणों से सीधे सवाल पूछा। सीएम ने कहा कि क्या आपको सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है? क्या कोई समस्या है?”  समस्याएं सुनते ही उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए।

आम लोगों से जुड़ने के लिए प्रदेश भर में सीएम ऐसे ही दौरे करेंगे

अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव  ने निर्णय लिया है कि इसी तरह  प्रदेश भर में नियमित रूप से दौरे करेंगे, ताकि वे सीधे आम लोगों तक पहुँच सकें, उनकी समस्याएं सुन सकें और उनका त्वरित निराकरण कर सकें। इससे सरकार और जनता के बीच मजबूत विश्वास का सेतु बनेगा, और योजनाएं वाकई धरातल पर प्रभावी ढंग से लागू हो सकेंगी।यह कदम निश्चित रूप से ग्रामीण मध्य प्रदेश के लिए एक नई शुरुआत साबित होगा!

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!