Edited By Himansh sharma, Updated: 09 Jan, 2026 12:49 PM

शुक्रवार तड़के इंदौर में एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया
इंदौर। शुक्रवार तड़के इंदौर में एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया। रालामंडल इलाके में तेज रफ्तार नेक्सन कार अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी। इस दर्दनाक हादसे में पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे प्रखर कासलीवाल और मानसंधु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनुष्का राठी गंभीर रूप से घायल हैं।
बर्थडे पार्टी से लौटते वक्त हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक, हादसा सुबह करीब 5:15 बजे हुआ। कार में सवार चारों युवक-युवतियां महू के कोको फार्म में बर्थडे पार्टी मनाकर इंदौर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि प्रखर कासलीवाल का जन्मदिन था और कार वही चला रहा था। शराब के नशे में कार तेज रफ्तार में थी और नियंत्रण बिगड़ने से सीधे ट्रक में जा घुसी।
कार में मिली शराब की बोतल
डीसीपी कृष्ण लाल चंदानी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार से शराब की बोतल बरामद हुई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान
प्रेरणा बच्चन – स्कीम नंबर 74, इंदौर (UPSC की तैयारी कर रही थीं)
प्रखर कासलीवाल – तिलक नगर, इंदौर
मानसंधु – भंवरकुआं, इंदौर
अनुष्का राठी – रॉयल अमर ग्रीन, इंदौर (गंभीर घायल)
परिवारों में मातम, राजनीतिक हलकों में शोक
हादसे की खबर मिलते ही पूर्व मंत्री बाला बच्चन एमवाय अस्पताल पहुंचे। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है। कांग्रेस नेता धर्मेंद्र गेंदर ने कहा कि शुरुआती जानकारी में बच्चे घूमने निकले थे और हादसे का शिकार हो गए।
ट्रक चालक फरार, पुलिस ने की नाकाबंदी
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने नाकाबंदी कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
आज होगा अंतिम संस्कार
प्रेरणा बच्चन का अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे बड़वानी स्थित उनके पुश्तैनी निवास पर किया जाएगा। यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और नशे में ड्राइविंग के खतरनाक अंजाम की चेतावनी है।