बेटी की दुखद मौत से टूटे पूर्व गृह बाला बच्चन, बेटी प्रेरणा का सपना रह गया अधूरा ,”काला दिन” साबित हुआ शुक्रवार

Edited By Desh sharma, Updated: 09 Jan, 2026 05:12 PM

former home minister bala bachchan s daughter prerna s dream remains unfulfilled

शुक्रवार का दिन प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन के लिए जिंदगी का काला दिन साबित हुआ। इंदौर में हुए भीषण सड़क हादसे में बाला बच्चन की बेटी की दुखद मौत हो गई। इंदौर  के तेजाजी नगर में भीषण कार हादसे में प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की...

(भोपाल): शुक्रवार का दिन प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन के लिए जिंदगी का काला दिन साबित हुआ। इंदौर में हुए भीषण सड़क हादसे में बाला बच्चन की बेटी की दुखद मौत हो गई। इंदौर  के तेजाजी नगर में भीषण कार हादसे में प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन सहित 3 युवाओं की दर्दनाक मौत से पूरा प्रदेश सन्न है। बेटी को खोने का दुख बाला बच्चन और परिवार में कभी न भरने वाला सदमा है।

बेटी की मौत के साथ ही उसके वो सपने भी खत्म हो गए जिनको वो पूरा करना चाहती थी। बेटी अफसर बनकर सपनों को पंख लगाना चाहती थी और घरवालों को असीम खुशियां देना चाहती थी। लेकिन सपने अधूरे रह गए और अफसर बनने की हसरत थी पूरी नहीं हुई।

राजनीति में नहीं थी रुचि, अफसर बनना चाहती थीं प्रेरणा बच्चन

बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन महज 26 साल की थीं। प्रेरणा ने मुंबई से MBA किया था। लेकिन प्रेरणा राजनीति में जाने की बजाय अपना सपना अफसर बनकर  पूरा करना चाहती थीं। इसी सपने को पूरा करने  के लिए वो MPPSC की तैयारी कर रहीं थीं। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और वो असमय भगवान को प्यारी हो गई। आपको बता देते हैं कि प्रेरणा बाला बच्चन की छोटी बेटी है जबकि उससे  बड़ा एक भाई है।

जन्मदिन की पार्टी बन गई आखिरी पार्टी

आपको बता दें कि जिस कार के साथ ये हादसा हुआ है उसमें प्रखर कासलीवाल, मनु संधू, प्रेरणा बच्चन और अनुष्का राठी बैठे हुए थे। सभी प्रखर का जन्मदिन मनाने महू गए थे। वहां से लौटते वक्त सुबह ये हादसा हो गया। कार बेकाबू होकर ट्रक से जा टकराई जिससे प्रखर, मनु और प्रेरणा बच्चन की मौके पर ही मौत हो गई। डीसीपी कृष्ण लाल चंदानी के अनुसार कार में शराब की बोतलें मिली हैं, कार प्रखर ही चला रहा था

बाला बच्चन बेटी की मौत से टूटे

लिहाजा बाला बच्चन बेटी की मौत से टूट चुके हैं,और उनका दुख साफ देखा जा सकता है। लिहाजा कासेल में बेटी का अंतिम संस्कार होगा। लिहाजा बेटी की मौत से पूरे परिवार में मातम है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!