Edited By Desh sharma, Updated: 08 Jan, 2026 02:41 PM

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी के इंदौर एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है जहाँ कार में चल रही शराब पार्टी के दौरान एक कार दूसरी कार से जा टकराई। इस जबरदस्त घटना में सात लोग घायल हो गए हैं।वहीं गाड़ियों के भी ढांचे बिगड़ गए हैं।
इंदौर (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी के इंदौर एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है जहाँ कार में चल रही शराब पार्टी के दौरान एक कार दूसरी कार से जा टकराई। इस जबरदस्त घटना में सात लोग घायल हो गए हैं।वहीं गाड़ियों के भी ढांचे बिगड़ गए हैं।
कार सवार कुछ युवक शराब पार्टी कर रहे थे, दूसरी कार से टकराई
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र के बंगाली चौराहे रोड का है। जहाँ कार सवार कुछ युवक शराब पार्टी करते हुए जा रहे थे, तभी सामने से आ रही दूसरी कार में उनकी कार जा भिड़ी। इस हादसे में दोनों कारों में सवार 7 व्यक्ति घायल हो गए। वहीं क्रेन की मदद से दोनों कारों को साइड में खड़ा किया गया और घायलों को पुलिस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया। थाना प्रभारी सहर्ष यादव ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया है कि कार ने दूसरी कार को टक्कर मारी है, जिसमें कुल 7 व्यक्ति घायल हुए हैं ।
एक कार में मिली हैं शराब की बोतलें ,कुछ युवक गंभीर रुप से घायल
लिहाजा हादसे में घायल होने वालों के अभी नाम पतों की कोई जानकारी नहीं है। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। गंभीर घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं एक कार में शराब की बोतलें भी मिली है और पुलिस अभी पूरे मामले की जाँच पड़ताल में जुटी है। लिहाजा ये हादसा बताता है कि युवाओं में कानून का कोई डर नहीं रह गया है और वो गाड़ी में नियमों को धत्ता बनाते हुए दारु पी सकते हैं। इस तरह की हरकतों के क्या अंजाम भुगतने पड़ते हैं शायद वो इससे भी अनजान नजर आते हैं।