Edited By Vikas Tiwari, Updated: 06 Dec, 2025 08:14 PM

जिले के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। रायगढ़ जिले के करीब 1 लाख 34 हजार 692 उपभोक्ताओं को अब दोबारा हाफ बिजली बिल योजना का लाभ मिलने का रास्ता साफ हो गया है। यह छूट उन उपभोक्ताओं को ही मिलेगी जिनका बिजली बिल बकाया नहीं होगा। योजना का...
रायगढ़: जिले के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। रायगढ़ जिले के करीब 1 लाख 34 हजार 692 उपभोक्ताओं को अब दोबारा हाफ बिजली बिल योजना का लाभ मिलने का रास्ता साफ हो गया है। यह छूट उन उपभोक्ताओं को ही मिलेगी जिनका बिजली बिल बकाया नहीं होगा। योजना का लाभ जनवरी माह के बिल में दिया जाएगा।
सरकार के फैसले से फिर शुरू होगी छूट
भाजपा सरकार आने के बाद हाफ बिजली बिल योजना बंद कर दी गई थी और इसके बाद बिजली बिलों में बढ़ोतरी भी हुई थी। लगातार विरोध और जनदबाव के बाद अब शासन ने दोबारा इस योजना को लागू करने का निर्णय लिया है। इससे जिले के करीब 1.35 लाख उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।
कैसे मिलेगा लाभ?
विभागीय जानकारी के अनुसार 0 से 200 यूनिट बिजली की खपत वाले उपभोक्ता को 50% तक की छूट मिलेगी। 200 से 400 यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को भी राहत दी जाएगी। इस श्रेणी के उपभोक्ता को अगले एक साल तक 200 यूनिट तक हाफ बिल देना होगा। इस दौरान उपभोक्ताओं को पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत अपने घर में सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इस श्रेणी में 25,722 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।
किसे नहीं मिलेगा लाभ?
400 यूनिट से अधिक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। सरकार का मानना है कि इस निर्णय से मध्यम और निम्न वर्गीय परिवारों को राहत मिलेगी और साथ ही सौर ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा।