भागीरथपुरा में राहुल गांधी के आने की खबर फैलते ही उमड़ी भीड़, धक्का-मुक्की से असहज हुए नेता, सुरक्षा एजेंसियों की बढ़ी चिंता

Edited By Himansh sharma, Updated: 17 Jan, 2026 03:41 PM

crowd gathers as rahul gandhi arrives in baghirathpura security on high alert

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार को मध्य प्रदेश के इंदौर दौरे पर रहे।

इंदौर: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार को मध्य प्रदेश के इंदौर दौरे पर रहे। उन्होंने भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से बीमार हुए मरीजों और मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। इस दौरान इलाके में भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे व्यवस्थाएं चरमरा गईं और सुरक्षा एजेंसियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

संकरी गलियों में बिगड़ी व्यवस्था

राहुल गांधी के भागीरथपुरा पहुंचते ही हालात चुनौतीपूर्ण हो गए। संकरी गलियों में मीडिया कर्मियों और स्थानीय लोगों की मौजूदगी के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। भीड़ और धक्का-मुक्की के बीच राहुल गांधी कुछ असहज नजर आए। सुरक्षा कर्मियों की टेंशन साफ झलक रही थी। हालात ऐसे बने कि राहुल गांधी अस्पताल में महज करीब 15 मिनट ही रुक सके।

सुरक्षा एजेंसियों की आपत्ति हुई नजरअंदाज

सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी के दौरे से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने तय रूट को लेकर आपत्ति जताई थी। बावजूद इसके कांग्रेस नेताओं ने प्रस्तावित रूट में बदलाव नहीं किया, जिसका असर मौके पर देखने को मिला।

बॉम्बे हॉस्पिटल में मरीजों से मुलाकात

राहुल गांधी सुबह विशेष विमान से दिल्ली से इंदौर पहुंचे। एयरपोर्ट से वे सीधे बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचे, जहां दूषित पानी से प्रभावित मरीजों से मुलाकात की। उन्होंने गंभीर मरीजों के परिजनों से बातचीत कर उनकी स्थिति जानी। इस दौरान एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

PunjabKesariसरकार पर साधा निशाना

पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद राहुल गांधी ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा,जिन लोगों ने यह किया है, सरकार में कोई न कोई इसके लिए जिम्मेदार होगा। सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। यह पूरी घटना सरकार की लापरवाही की वजह से हुई है।

आपको बता दें कि भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से कई लोगों की तबीयत बिगड़ी थी। इस घटना में कई लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि दर्जनों लोग अब भी बीमार बताए जा रहे हैं। मामले को लेकर इलाके में आक्रोश है और प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!