Edited By Himansh sharma, Updated: 14 May, 2025 10:12 PM

मंत्री विजय शाह पर इंदौर के महू मानपुर थाने में FIR दर्ज की गई है।
इंदौर। मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह पर इंदौर के महू मानपुर थाने में FIR दर्ज की गई है। हाई कोर्ट के आदेश के बाद केस दर्ज किया गया है, आपको बता दें कि मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
बताया जा रहा है कि विजय शाह के इस बयान से पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व भी नाराज है और मंत्री विजय शाह का इस्तीफा कभी भी हो सकता है, मुख्यमंत्री मोहन यादव बेंगलुरु से भोपाल लौट चुके हैं।
इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि विजय शाह जी की मंत्री पद से बर्खास्तगी एवं FIR दोनों कार्रवाई तुरंत होनी चाहिए क्योंकि उन्होंने पूरे देशवासियों को लज्जित किया।