Edited By Himansh sharma, Updated: 22 Aug, 2025 02:41 PM

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी कस्बे में रहने वाला एक मुस्लिम युवक इन दिनों इंसानियत की नई कहानी लिख रहा है।
नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी कस्बे में रहने वाला एक मुस्लिम युवक इन दिनों इंसानियत की नई कहानी लिख रहा है। मशहूर संत प्रेमानंद महाराज की बिगड़ती तबीयत की खबर जब उसे मिली, तो उसने बिना देर किए अपनी एक किडनी दान करने का फैसला किया।
युवक ने इसके लिए नर्मदापुरम के कलेक्टर को एक औपचारिक पत्र भी भेजा है, जिसमें उसने महाराज को अपनी किडनी देने की इच्छा जताई है। पत्र में युवक ने लिखा है कि प्रेमानंद महाराज ने हमेशा समाज में प्रेम, एकता और भाईचारे का संदेश दिया है, इसलिए वह उनकी सेवा करना अपना सौभाग्य मानता है।
जानकारी के मुताबिक, प्रेमानंद महाराज की तबीयत काफी दिनों से ठीक नहीं है, और डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी है। जैसे ही यह खबर आम हुई, कई श्रद्धालुओं ने आगे आकर मदद की पेशकश की, लेकिन इटारसी के मुस्लिम युवक जिसका नाम आरिफ खान की पहल ने सभी का दिल जीत लिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कदम सामाजिक सौहार्द का बड़ा उदाहरण है, जो बताता है कि इंसानियत धर्म और जात-पात से कहीं ऊपर होती है। आरिफ खान ने बताया कि प्रेमानंद महाराज जी के बारे में सोशल मीडिया के जरिए पता चला था कि उनकी किडनी खराब है और मैं अपनी किडनी डोनेट करना चाहता हूं।