खाली कुर्सियां भीड़ गायब, शिवराज खुद करते रहे इंतजार! क्या मामा का जादू खत्म हो गया?

Edited By meena, Updated: 18 Aug, 2025 09:15 PM

has shivraj singh s popularity faded in mp

भीड़ जुटाने के तमाम प्रयासों के बाद भी स्थानीय लोग कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए...

भोपाल : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का जलवा अब पहले जैसा नहीं दिख रहा। तिरंगा यात्रा के दौरान आयोजित एक कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी के बावजूद बड़ी संख्या में कुर्सियां खाली रहीं। भीड़ जुटाने के तमाम प्रयासों के बाद भी स्थानीय लोग कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि कभी जनसमर्थन की गारंटी माने जाने वाले शिवराज सिंह की लोकप्रियता में अब धीरे-धीरे गिरावट नजर आने लगी है। चुनावी मौसम में यह तस्वीर बीजेपी के लिए चिंता का विषय हो सकती है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह तिरंगा यात्रा स्वदेशी मार्च पूरी तरह से फेल, खाली पड़ी रही कुर्सियां अपेक्षा अनुरूप नहीं जुट सकी भीड़ लाज बचाने आनन फानन में भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं को बुलाकर बिठाया।

खाली कुर्सियां बहुत कुछ कर रही बयां

केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान का जादू सवा साल में उनके विदिशा लोकसभा क्षेत्र में काम होता नजर आ रहा है। यह उस समय सामने नजर आया जब शिवराज सिंह चौहान द्वारा विदिशा से लेकर रायसेन तक तिरंगा यात्रा एवं स्वदेशी मार्च निकाला गया। यह यात्रा रायसेन करीब डेढ़ घंटे विलंब से पहुंची। रायसेन में तिरंगा यात्रा में भीड़ जिस हिसाब से जुटना थी उतनी नहीं जुट पाई। पार्टी के बड़े नेताओं ने लाज बचाने के लिए भाजपा महिला नेत्रियों और भाजपा नेता और पार्टी कार्यकर्ताओं को बुलाया लेकिन फिर भी महामाया चौक में आयोजित मंच के करीब अधिकांश कुर्सियां खाली पड़ी रही।

राजनीतिक गलियारे में चर्चा आम रही कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राजनीति में जादू धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है। पार्टी के उच्च स्तर के नेता भी उनको राजनीति में नीचे धकेलने का काम कर रहे हैं। शहर के महामाया चौक में आयोजित तिरंगा यात्रा एवं स्वदेशी मार्च के समापन पर आमसभा में भी नेताओं के चेहरे फीके पड़ते नजर आ रहे थे। कहा जा सकता है कि भीड़ जिस हिसाब से जुटनी चाहिए थी उतनी नहीं जुट सकी। जिससे बड़े नेताओं के चेहरों की रंगत फीकी सी दिखाई दी।

30 किमी के सफर में फीका रहा स्वागत

विदिशा लोकसभा क्षेत्र से लेकर रायसेन तक करीब 30 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा एवं स्वदेशी मार्च निकालने की तैयारी की गई थी। विदिशा से लेकर सांची और सलामतपुर त्रिमूर्ति चौराहे से लेकर रायसेन तक कुछ नेताओं ने मंच तो स्वागत के लिए सजाए थे लेकिन भीड़ नहीं जुट सकी। खुली मैटाडोर में बने रथ में सवार केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ठाकुर, सांची विधायक डॉक्टर प्रभुराम चौधरी, भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा सहित पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा सवार थे।

दिलाया स्वदेशी उत्पाद अपनाने का संकल्प

समापन अवसर पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपस्थित लोगों को स्वदेशी उत्पाद प्रयोग में लाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि ‘विदेशी भगाओ और स्वदेशी अपनाओ’ तभी भारत देश उन्नति और प्रगति की राह पर होगा। देश के प्रधानमंत्री मोदी भी लोकल फॉर वोकल पर लोगों का ध्यान ज्यादा केंद्रित कर रहे हैं। (रायसेन से शिवलाल यादव की रिपोर्ट)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!