Edited By Himansh sharma, Updated: 30 Apr, 2025 12:08 PM

मध्य प्रदेश के साग़र के खुरई विधानसभा से एक मामला सामने आमने आया है।
साग़र। (देवेंद्र कुमार): मध्य प्रदेश के साग़र के खुरई विधानसभा से एक मामला सामने आमने आया है। जिसमें एक अवैध गिट्टी क्रेशर खदान के ढेर पर गांव के कुछ बच्चे खेल रहे थे,जिसमें से एक बच्चा विद्युत विभाग की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलस गया। गंभीर रूप से घायल बच्चे के इलाज दौरान एक हाथ काटना पड़ा व एक पैर में गंभीर चोट आई है व वह बच्चा मानसिक रूप से भी बीमार हो गया है। इस मामले में पीड़ित नाबालिग बच्चे के पिता राकेश शुक्ला ने बताया कि 2025 की जनवरी की घटना है और अब तक न तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज की व न ही कोई इलाज के लिए सरकारी मदद मिल पाई है।
इलाज में 7 लाख रुपए लग चुके है। 4 माह से भटक रहा गरीब पिता ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में गुहार लगाई जिसके आदेश पर संबंधित आरोपी पर एफआईआर के आदेश राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दिए है। एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। पीड़ित नाबालिग बच्चे के पिता राकेश शुक्ला के गंभीर आरोप है कि यह क्रेशर स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के भतीजे लखन सिंह की है। व इनके प्रभाव के कारण इनकी एफआईआर दर्ज नही हो पा रही है।
वहीं इस मामले में मानवीय पहलू भी सामने आया है जिसमे खुरई से वरिष्ठ कांग्रेस नेता अंशुल परिहार ने इस पीड़ित पिता को मीडिया के सामने लाकर पूरे मामले का खुलासा कराया। कांग्रेस नेता अंशुल परिहार का कहना है एक गरीब परिवार अपने बच्चे के लिए न्याय की गुहार लगा रहा है। बच्चे के पिता राकेश शुक्ला का कहना है कि उनको लगातार धमकाया जा रहा है। इस मामले पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।