भूपेंद्र सिंह का एक और कांड! भतीजे के अवैध क्रशर ने बर्बाद की मासूम की जिंदगी, नहीं होने दे रहे कार्रवाई

Edited By Himansh sharma, Updated: 30 Apr, 2025 12:08 PM

a child got burnt after coming in contact with a high tension line

मध्य प्रदेश के साग़र के खुरई विधानसभा से एक मामला सामने आमने आया है।

साग़र। (देवेंद्र कुमार): मध्य प्रदेश के साग़र के खुरई विधानसभा से एक मामला सामने आमने आया है। जिसमें एक अवैध गिट्टी क्रेशर खदान के ढेर पर गांव के कुछ बच्चे खेल रहे थे,जिसमें से एक बच्चा विद्युत विभाग की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलस गया। गंभीर रूप से घायल बच्चे के इलाज दौरान एक हाथ काटना पड़ा व एक पैर में गंभीर चोट आई है व वह बच्चा मानसिक रूप से भी बीमार हो गया है। इस मामले में पीड़ित  नाबालिग बच्चे के पिता राकेश शुक्ला ने बताया कि 2025 की जनवरी की घटना है और अब तक न तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज की व न ही कोई इलाज के लिए सरकारी मदद मिल पाई है।

PunjabKesariइलाज में 7 लाख रुपए लग चुके है। 4 माह से भटक रहा गरीब पिता ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में गुहार लगाई जिसके आदेश पर संबंधित आरोपी पर एफआईआर के आदेश राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दिए है। एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने  मामला दर्ज नहीं किया। पीड़ित नाबालिग बच्चे के पिता राकेश शुक्ला के गंभीर आरोप है कि यह क्रेशर स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के भतीजे लखन सिंह की है। व इनके प्रभाव के कारण इनकी एफआईआर दर्ज नही हो पा रही है।

PunjabKesariवहीं इस मामले में मानवीय पहलू भी सामने आया है जिसमे खुरई से वरिष्ठ कांग्रेस नेता अंशुल परिहार ने इस पीड़ित पिता को मीडिया के सामने लाकर पूरे मामले का खुलासा कराया। कांग्रेस नेता अंशुल परिहार का कहना है एक गरीब परिवार अपने बच्चे के लिए न्याय की गुहार लगा रहा है। बच्चे के पिता राकेश शुक्ला का कहना है कि उनको लगातार धमकाया जा रहा है। इस मामले पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!