Edited By meena, Updated: 13 Jan, 2026 02:50 PM

ब्राह्मण समाज की बहू बेटियों को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के बयान पर सियासत तेज हो गई है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने संतोष वर्मा का....
भोपाल (इजहार खान) : ब्राह्मण समाज की बहू बेटियों को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के बयान पर सियासत तेज हो गई है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने संतोष वर्मा का बचाव करते हुए अपनी ही पार्टी कांग्रेस के रुख से अलग राय रखी है।
सोमवार को भोपाल में मीडिया से बातचीत करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि संतोष वर्मा ने किस संदर्भ में यह बात कही, इसे देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्मा ने अपने बयान को लेकर स्पष्टीकरण भी दे दिया है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि केवल बयान पर ही चर्चा करने की बजाय यह समझने की जरूरत है कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों के मन में ऐसी भावना क्यों उत्पन्न हो रही है। कहीं न कहीं कोई कमी जरूर है और यह कमी समाज में भी हो सकती है, संभव है कि हम सभी से ही कहीं चूक हो रही हो।
गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह का यह बयान कांग्रेस के आधिकारिक रुख के विपरीत माना जा रहा है। संतोष वर्मा के विवादित बयान के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस के कई पदाधिकारियों ने राज्य सरकार से इस मामले में कार्रवाई का निर्णय लेने की मांग की थी।
उल्लेखनीय है कि आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा ने भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान आरक्षण को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि आरक्षण तब तक जारी रहना चाहिए, जब तक ब्राह्मण अपनी बेटियों का दान हमारी जाति में न करें या हमारे बेटों से संबंध न बनाएं। इस बयान के सामने आने के बाद विभिन्न सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों द्वारा कड़ा विरोध किया जा रहा है।