Edited By Desh sharma, Updated: 05 Jan, 2026 04:42 PM

इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों को लेकर घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस लगातार बीजेपी नेताओं के घरों को घेरने का काम कर रही है। लेकिन इसी बीच इंदौर से एक चौंकाने वाला वाक्या सामने आय़ा है।
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों को लेकर घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस लगातार बीजेपी नेताओं के घरों को घेरने का काम कर रही है। लेकिन इसी बीच इंदौर से एक चौंकाने वाला वाक्या सामने आय़ा है। खबर सामने आ रही है कि कांग्रेसी कार्यकर्ता बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला के घर प्रदर्शन और घेराव करने गए था लेकिन इसी दौरान वो वहां से नाश्ता करके वापिस आ गया।
मनोहर रघुवंशी अकेला ही घेराव करने पहुंचा, बाकि कोई कार्यकर्ता मौजूद नहीं था
दरअसल भागीरथपुरा पानी कांड को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे ने आज सभी विधायकों के निवास घेरने का आह्वान किया था। इसी क्रम में भाजपा विधायक रमेश मेंदोला के घर को घेरने का भी कार्यक्रम था लेकिन वहां पर सिवाए एक कांग्रेस कार्यकर्ता के कोई नहीं पहुंचा। जो एक मात्र कांग्रेस कार्यकर्ता वहां पहुंचा उसका नाम मनोहर रघुवंशी है और वो भी नाश्ता करके लौट आया...
मनोहर रघुवंशी का कहना है कि कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था लेकिन वो घर से घेराव के लिए निकल गए थे। मौके पर कोई नहीं था, उनका कांग्रेस का पट्टा देखकर विधायक के भतीजे और पार्षदों ने उन्हें रोक लिया और घर ले गए। घर में उन्होंने नाश्ता करवा दिया। वो भी नाश्ता करके वापिस आ गए। लिहाजा ये वाक्या काफी चर्चित हो रहा है।