अधूरा निर्माण कार्य देख भड़के विधायक, अधिकारियों को हटाने के निर्देश, बोले- जनता का पैसा बर्बाद नहीं होने दूंगा

Edited By meena, Updated: 15 Jan, 2026 02:35 PM

mla rajesh munat was furious after seeing the incomplete construction work and i

​रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत ने आज नगर निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे और आयुक्त विश्वदीप के साथ कर्बला तालाब में चल रहे ₹2.44 करोड़ के सौंदर्यीकरण कार्यों का.

रायपुर (पुष्पेंद्र सिंह) : ​रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत ने आज नगर निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे और आयुक्त विश्वदीप के साथ कर्बला तालाब में चल रहे ₹2.44 करोड़ के सौंदर्यीकरण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य की गुणवत्ता में भारी कमी और तकनीकी खामियों को देखकर विधायक मूणत का पारा चढ़ गया। उन्होंने मौके पर मौजूद जोन आयुक्त, कार्यपालन अभियंता और अन्य तकनीकी अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर जमकर फटकार लगाई।

PunjabKesari

​बिना योजना के कार्य पर जताई आपत्ति

​विधायक मूणत ने स्थल पर पाया कि बिना किसी ठोस प्लान, ले-आउट और आवश्यकता के निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "विकास कार्यों के लिए लाई गई शासन की राशि अधिकारियों की अदूरदर्शिता और लापरवाही के कारण व्यर्थ की जा रही है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"

​अधिकारियों से पूछे तीखे सवाल

​बच्चों के खेलने के लिए चिन्हित 'किड्स जोन' की जगह को अनुपयुक्त पाते हुए उन्होंने कार्यपालन अभियंता और सहायक अभियंता से पूछा कि— "आप इसी वक्त नापकर बताइए कि इतनी कम जगह में फिसल पट्टी और खेल सामग्री कैसे लगेगी?" इस प्रश्न पर तकनीकी अधिकारी निरुत्तर नजर आए। इसके साथ ही, बिना नींव के ही 'सेफ्टी वॉल' खड़ी किए जाने पर उन्होंने तकनीकी ज्ञान पर सवाल उठाते हुए पूछा कि— "बिना आधार के दीवार आखिर टिकेगी कैसे?" निर्माणाधीन दीवार के टूटने और सुरक्षा हेतु चौकीदार न होने पर भी उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।

PunjabKesari

अतिक्रमण पर कड़ा प्रहार

​तालाब परिसर में मंदिर के समीप निजी बाउंड्री वॉल और अवैध निर्माण पर मूणत ने तत्काल सीमांकन के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि तालाब की जमीन पर हुआ अवैध कब्जा शक्ति से हटाया जाए। जिन मामलों में माननीय न्यायालय का स्टे (स्थगन) है, उनमें तथ्यों को सही तरीके से न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर स्टे 'वेकेट' (निरस्त) कराने की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए।

​दोषी अधिकारियों को हटाने के निर्देश

​निरीक्षण के अंत में कार्यों में बरती जा रही घोर लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना रवैये को देखते हुए विधायक राजेश मूणत ने आयुक्त को संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से वहां से शिफ्ट करने और अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!