Edited By meena, Updated: 30 Apr, 2025 06:21 PM

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया...
इंदौर (सचिन बहरानी) : बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया। उन्होंने इंदौर स्थित रानीबाग निवास में अंतिम सांस ली। वे दो दिन पहले एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए सीहोर पहुंचे थे। जहां उनके सीने में दर्द उठा था। उन्होंने इसे गैस की समस्या समझते हुए गंभीरता से नहीं लिया। दोपहर को शादी से लौटने के बाद रानीबाग स्थित निवास पर दर्द तेज हो गया और वे बेहोश हो गए। परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी आकस्मिक निधन से पार्टी में शोक की लहर है। बता दें कि नरेंद्र सलूजा पहले कांग्रेस में पूर्व सीएम कमलनाथ के मीडिया समन्यक थे।
बता दें कि नरेंद्र सलूजा पहले कांग्रेस में पूर्व सीएम कमलनाथ के मीडिया समन्वयक थे। इंदौर में तीन साल पहले राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी के सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ वे इंदौर के गुरुद्वारे गए थे। वहां कमलनाथ का विरोध हुआ। इस घटना से कमलनाथ सलूजा से नाराज हो गए। इसके बाद सलूजा कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा ने सलूजा को प्रदेश प्रवक्ता बना दिया और वे काफी सक्रिय नेता थे।