सरकार जनता के सवालों से भाग रही,सदन में टेलीकास्ट से परहेज किया, आखिर क्या छिपाया जा रहा- उमंग सिंघार

Edited By meena, Updated: 07 Aug, 2025 06:47 PM

avoiding live telecast what does the government want to hide sindhar

विधानसभा सत्र की समाप्ति के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने गुरुवार को राजधानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोहन सरकार पर...

भोपाल (इजहार हसन) : विधानसभा सत्र की समाप्ति के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने गुरुवार को राजधानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोहन सरकार पर कई मोर्चों पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सिर्फ 8 दिन का सत्र इस बात का संकेत है कि सरकार जनता के सवालों से घबरा रही है। सरकार ने किसानों, युवाओं, आदिवासियों और संविदा कर्मियों की समस्याओं पर कोई गंभीर चर्चा नहीं की।

किसानों की जमीन जाएगी, मुआवजा मिलेगा या नहीं?

सिंघार ने कहा कि महानगर परियोजनाओं में लाखों हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जा रही है। सिर्फ इंदौर महानगर क्षेत्र में ही 8 लाख हेक्टेयर से ज्यादा भूमि जाएगी। “क्या किसानों को इस अधिग्रहण के बदले बाजार मूल्य पर मुआवजा मिलेगा? यह सरकार नहीं बता रही।

जनप्रतिनिधियों की भूमिका सीमित, ‘चुने गए’ को बाहर, ‘चहेते’ को भीतर?

सिंघार ने आरोप लगाया कि सरकार ने महानगर योजना में जनप्रतिनिधियों को केवल आमंत्रित सदस्य बनाया है। “कैलाश विजयवर्गीय जैसे नेताओं को सदस्य बना दिया गया, मुख्यमंत्री खुद अध्यक्ष बन बैठे, लेकिन आम जनप्रतिनिधियों को कोई अधिकार नहीं दिया गया ।

400% ड्यूटी वृद्धि: जनता पर महंगाई की दोहरी मार

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उमंग सिंघार ने बताया कि स्टाम्प ड्यूटी, बंदूक लाइसेंस और शपथ पत्र जैसे मामलों में 400% तक शुल्क बढ़ा दिया गया है। “हमने इसे वापस लेने को कहा, लेकिन सरकार ने जवाब दिया कि महंगाई बढ़ गई है। सवाल यह है कि महंगाई बढ़ने पर राहत दी जानी चाहिए या और बोझ डाला जाना चाहिए?”

किसानों के मुद्दे गायब, खाद और मूंग में गड़बड़ी

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि किसानों से जुड़े ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर सरकार ने चर्चा से परहेज किया। “सोसाइटी में किसानों को खाद नहीं मिल रही, मूंग पर सरकार ने मांग तो मानी लेकिन रजिस्ट्री में गड़बड़ियां की गईं। यह किसानों के साथ धोखा है।

9 लाख युवाओं के साथ न्याय नहीं, बेरोजगारी चरम पर

उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती में 9 लाख से अधिक युवाओं के साथ अन्याय हुआ है। “यह घोटाला प्रदेश के युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर रहा है।” साथ ही जनमित्र, ANM, संविदा और अतिथि शिक्षकों के मुद्दों को सदन में जानबूझकर दबाया गया।

कर्ज में डूबती सरकार, आउटसोर्सिंग को बढ़ावा

सिंघार ने आरोप लगाते हुए कहा “एक ओर सरकार कहती है कि महंगाई है, लेकिन दूसरी ओर लगातार कर्ज ले रही है और जनता पर टैक्स का बोझ डाल रही है। सरकारी नौकरियों को खत्म कर आउटसोर्सिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है।”

लाइव टेलीकास्ट से परहेज, क्या छुपाना चाहती है सरकार?

सिंघार ने विधानसभा सत्र का लाइव टेलीकास्ट न होने पर भी सवाल उठाया। “देश के अन्य राज्यों में सत्र का सीधा प्रसारण होता है, लेकिन मध्यप्रदेश सरकार मीडिया को विजुअल तक नहीं देना चाहती। क्या सरकार को डर है कि असलियत सामने आ जाएगी?”

गृह विभाग से सीएम का मोह, पुलिस पर दुरुपयोग का आरोप

नेता प्रतिपक्ष ने सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री को गृह विभाग से इतना मोह क्यों है? “प्रदेश में पुलिसिया राज चल रहा है। डकैती अधिनियम का चंबल क्षेत्र में दुरुपयोग हो रहा है।”

विधायकों पर फर्जी प्रकरण, विपक्ष को दबाने की कोशिश

उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायकों- सेना पटेल, अभय मिश्रा और आरिफ मसूद- पर झूठे मुकदमे दर्ज कर विपक्ष को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।

मुख्यमंत्री सदन में मौजूद रहें, जवाब दें

सिंघार ने कहा कि जब विधानसभा सत्र चले, तो मुख्यमंत्री खुद सदन में उपस्थित रहें। “सरकार जनता की आवाज से डर रही है, इसलिए बहस से भाग रही है।”

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!