Edited By meena, Updated: 08 Mar, 2025 02:55 PM

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान दिया...
भोपाल (इजहार हसन) : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण, दुराचरण ये किसी घटना को हमारी सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी, इसलिए ऐसे दुष्कर्मियों को या धर्मांतरण करवाने वालों को फांसी की सजा तक पहुंचाएंगे। इसके लिए धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक में बदलाव किया जाएगा। सरकार जल्द ही इसके लिए प्रावधान करने जा रही है।
मध्य प्रदेश में लगातार सामने आ रहे मतांतरण के मामलों पर मोहन यादव ने यह बयान दिया है। इस कानून के बनने के बाद मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य होगा, जिसमें मतांतरण कराने वालों की फांसी की सजा दी जाएगी।