Edited By meena, Updated: 28 Jul, 2025 05:38 PM

मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण को लेकर लगातार सियासत देखने को मिल रही है...
भोपाल (इजहार हसन) : मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण को लेकर लगातार सियासत देखने को मिल रही है। जहां एक ओर भाजपा ओबीसी आरक्षण की बात करती नजर आ रही है, वहीं कांग्रेस आरोप लगा रही है कि सत्ता में होने के बावजूद ओबीसी को 27% आरक्षण मध्य प्रदेश में नहीं दिया गया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह जातिगत जनगणना और ओबीसी आरक्षण का मुद्दा उठाया है वह ओबीसी वर्ग के लिए सही है।
मध्य प्रदेश सरकार में लगातार ओबीसी मुख्यमंत्री होने के बावजूद ओबीसी को 27% आरक्षण नहीं दिया जा रहा है। सरकार एक तरफ दावा तो करती है, दूसरी तरफ कोर्ट में अपना वकील खड़ा करके ओबीसी आरक्षण रोकने का काम करती है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद अभी तक मध्य प्रदेश में ओबीसी को आरक्षण क्यों नहीं मिल पाया है। सरकार को यह बताना चाहिए।