Edited By meena, Updated: 26 Jul, 2025 04:39 PM

पीड़िता की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जल्द ही एफआईआर दर्ज की जा सकती है...
भोपाल : राजधानी भोपाल में पिछले दिनों घटित हुए लव जिहाद के मामले में एक और नया मामला सामने आया है। ड्रग पैडलर यासीन एहमद उर्फ़ मछली के चाचा शारिक एहमद उर्फ़ मछली और क्लब 90 के संचालक मोहित बघेल के करीबी बता कर दिव्यांश अहिरवार नामक युवक पर एक 22 वर्षीय छात्रा ने यौन शोषण, ब्लैकमेलिंग और धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं और इस मामले में छात्रा ने दोनों को दिव्यांश अहिरवार का संरक्षक बताया है। पीड़िता ने दिव्यांश की मदद करने के लिए दिव्यांश अहिरवार, शारिक मछली, जतीन अहीरवार, मोहित बघेल, राम कृपाल मेहरा, अविनाश आनंद, शाहिल, दिव्यांश की दो करीबी लड़कियों पर FIR करने की मांग की है। पीड़िता की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जल्द ही एफआईआर दर्ज की जा सकती है।
पीड़िता ने क्या लिखा शिकायती आवेदन में
दरअसल पीड़िता ने 5 जून 2025 को दिव्यांश अहिरवार और अन्य के ख़िलाफ़ आवेदन दिया था। जिस पर 2 जुलाई 2025 को पीड़िता ने अपना 5 पेज का लिखित बयान पुलिस को दिया। आवेदन में पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2019 में वह जब कक्षा 11वीं में पढ़ती थी, तब पीएससी की तैयारी के लिए आनंद नगर स्थित एक कोचिंग में जाती थी। वहीं कोचिंग संचालक ने उसकी पहचान दिव्यांश अहिरवार से कराई, जिसने खुद को मैनिट का छात्र बताया। दोस्ती के दौरान एक दिन दिव्यांश, छात्रा को घर छोड़ने के बहाने पटेल नगर स्थित अपने कमरे में ले जाकर उसे कोल्ड ड्रिंक दी, जिससे वह बेहोश हो गई। होश आने पर उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। पीड़िता का आरोप है कि दिव्यांश ने उसके आपत्तिजनक वीडियो और फोटो बना लिए और इन्हें वायरल करने की धमकी देकर वर्षों तक उसका यौन शोषण करता रहा। पीड़िता ने आरोप लगाया कि ब्लैकमेलिंग के चलते उसने अपने पिता से मिलने वाली कोचिंग फीस भी दिव्यांश को देनी शुरू कर दी। इस दौरान दिव्यांश ने कई बार मारपीट की और जबरदस्ती संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया। पीड़िता के अनुसार, उसके पिता को दिल की बीमारी है और इस कारण वह लंबे समय तक चुप रही।
छात्रा के अनुसार, किसी मामले में दिव्यांश को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया था। वही जब दिव्यांश जेल में था तो तब उसकी एक गर्ल फ्रेंड ने उसके न्यूड वीडियो एवं फोटो को फिर से इंटरनेट पर डाल दी जिसकी लिंक उसने फिर से थाने में जाकर दिखायी तो उन्होंने मुझे डांटकर थाने से भगा दिया और कोई कार्यवाही नहीं की। FIR के बाद दिव्यांश की एक अन्य गर्लफ्रेंड ने मुझे बुलाया और दिव्यांश के साथ मेरा न्यूड वीडियो और फोटो मुझे अपने मोबाइल में दिखाया और बोली कि दिव्यांश ने मुझे भेजा है। तो मैंने उससे न्यूड वीडियो और फोटो मांगी तो उसने मुझे देने से इंकार कर दी। दिव्यांश ने कई लड़कियों के न्यूड वीडियो और फोटो पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क और मोबाइल में सेव करके रखे है। अन्य कई लड़कियां जिन्हें मैं नहीं जानती दिव्यांश ने मुझे अपने मोबाइल में कई लड़कियों के साथ न्यूड वीडियो एवं फोटो दिखाए हैं। ये सभी के न्यूड वीडियो एवं फोटो की भी जानकारी उसकी दोनों फ़्रेंड्स को भी है। घर जाने के बाद रात्रि में, मेरे पापा को ज्यादा तबीयत खराब हो गई उन्हें सीने में दर्द होने लगा। तो उनको हॉस्पिटल में ले जाकर इलाज करवाया। तब डाक्टर से जानकारी प्राप्त हुई की ये अब स्थायी तौर पर हार्ट रोगी बन गए है। मेरे पिता की तबीयत दिनांक 27.09.2024 को थोड़ी ठीक हुई तो मैं और मेरे पिता जी ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जोन -02 भोपाल के कार्यालय में जाकर दिव्यांश अहिरवार के विरुद्ध FIR दर्ज करने के लिए आग्रह करने गई थी। लेकिन, दिव्यांश के विरुद्ध आज दिनांक तक FIR दर्ज नहीं हुई। पुलिस ने वो तिथियां जो घटना से संबंधित है वह लेख नहीं किया ऐसा पुलिस ने इसलिए किया ताकि FIR में घटना में त्रुटिपूर्ण दिखे जिसका लाभ अभियुक्त को हो।
जब मुझे थाने से कोर्ट 164 के कथन के लेख कथन करवाने ले गए तब पुलिस वालों ने मुझ पर दवाब बनाकर अपने हिसाब से 164 के कथन दिलवाए जिससे कि मामला कमजोर हो सके। पुलिस वालों ने दो बार 164 के कथन दिलवाए है। अतः दिव्यांश अहिरवार, शारिक मछली, जतीन अहीरवार, मोहित बघेल, राम कृपाल मेहरा, अविनाश आनंद, शाहिल और दिव्यांश की करीबी दो लड़कियों के विरुद्ध FIR दर्ज करने का कष्ट करे।