Edited By Himansh sharma, Updated: 13 Apr, 2025 01:10 PM

गुना में हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान विवाद
गुना। (मिस्बाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना के कर्नलगंज इलाके में हनुमान जन्मोत्सव का जुलूस निकालने के दौरान तनाव हो गया। जुलूस निकालने वाले पक्ष का आरोप है कि एक समुदाय विशेष के धर्म स्थल के सामने पथराव किया गया। घटना के तुरंत बाद कर्नलगंज इलाके में तनाव फैल गया। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, एसपी संजीव कुमार सिन्हा सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और एहतियात के तौर पर शहर में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया।
इसके बाद हिंदू संगठन शहर कोतवाली पहुंच गए और एफआईआर दर्ज कराने की मांग पर अड़ गए। वहीं गुना एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि शहर में किसी भी स्थिति में तनाव नहीं फैलने दिया जाएगा। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कहा कि मामूली रूप से पथराव हुआ है और कार्रवाई की जा रही है।
कलेक्टर किशोर कुमार का न्यायालय और एसपी संजीव कुमार हनुमान चौराहा पर पहुंच गए थे यहां से वह कर्नलगंज इलाके में पहुंचे और स्थिति को देखने के बाद पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया। भाजपा पार्षद ओमप्रकाश कुशवाहा की शिकायत पर पुलिस ने पांच नामजद और 15 - 20 अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।