Edited By meena, Updated: 28 Jul, 2025 04:12 PM

मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक प्रीतम लोधी का एक अजीबोगरीब बयान सामने आया है...
भोपाल (इजहार हसन) : मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक प्रीतम लोधी का एक अजीबोगरीब बयान सामने आया है। उन्होंने मध्य प्रदेश की सड़कों की तुलना बॉलीवुड अभिनेता ओमपुरी और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी से की है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह के समय सड़के ओम पुरी की तरह थी, हमारे समय में श्रीदेवी की तरह हो गई हैं। वे भोपाल में सड़कों पर जल भराव, ओला गाड़ी, भारी बारिश और इंद्र भगवान को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे थे। वहीं ओबीसी मुद्दे पर कहा कि पीएम मोदी ने कांग्रेस से यह मुद्दा छुड़ा लिया है।
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी टैक्सी से विधानसभा पहुंचे। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने टैक्सी में आने की वजह बताते हुए कहा कि अभी इंद्र भगवान नाराज चल रहे हैं। पानी बहुत बरसा रहे हैं। सारी सड़कें वाटर पार्क हो गई हैं। नाव तो है नहीं कि तैरकर आ जाए, मेरे पास छोटी गाड़ी है। छोटी गाड़ी से नहीं आ सकते थे, इसलिए टैक्सी से पहुंचे हैं।
इस पर जब उनसे पूछा गया कि ‘क्या एमपी की सड़कें अच्छी नहीं है’ तो इस सवाल पर उन्होंने कहा कि ‘दिग्विजय सिंह के समय सड़कें ओमपुरी जैसी हुआ करती थीं। हमारे समय पर तो सड़कें श्रीदेवी जैसी कर दी गई है, लेकिन पानी इंद्र भगवान ला रहे हैं।’ बीजेपी के अन्य विधायकों के पास बड़े वाहन के सवाल पर प्रीतम लोधी ने कहा कि वह हमारे साथी लोग हैं। भाजपा विधायक भ्रष्टाचार नहीं करते हैं। कांग्रेस के विधायक भ्रष्टाचार करते हैं, इसलिए उनके पास बड़ी गाड़ियां हैं।