Edited By Himansh sharma, Updated: 16 Jul, 2025 04:51 PM

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि छिंदवाड़ा सहित पूरे प्रदेश में खाद का संकट गहराता जा रहा है
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि छिंदवाड़ा सहित पूरे प्रदेश में खाद का संकट गहराता जा रहा है। सुबह से ही किसान लंबी-लंबी कतारों में खाद वितरण केंद्र पर खड़े हो जा रहे हैं, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है। छिंदवाड़ा में किसानों की इतनी लंबी क़तार लगी है लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल रहा है। दुख की बात यह है कि किसानों को खाद देने की जगह प्रशासन उनके ऊपर सख्ती कर रहा है और उन्हें ज़बरन हटा रहा है। इससे पीड़ित होकर किसान सड़क पर ही बैठ गए।
मैं प्रशासन से माँग करता हूँ कि छिंदवाड़ा के किसानों को तत्काल सुविधाजनक रूप से ससम्मान खाद उपलब्ध कराया जाए। जब यह सर्वविदित है कि इस समय किसानों को खाद की आवश्यकता पड़ती है तो पहले से समुचित खाद का भंडारण किया जाना चाहिए था और उसके सुचारु विपणन की व्यवस्था भी की जानी चाहिए थी।
लेकिन ऐसा लगता है कि भाजपा सरकार ने किसानों को परेशान करना ही अपना कर्तव्य समझ लिया है। कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ हो रहे इस अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करेगी। देश के अन्नदाता का अपमान किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।