Edited By Vikas Tiwari, Updated: 29 Aug, 2025 01:44 PM

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और कलेक्टर संजय श्रीवास्तव के बीच हुआ विवाद सियासी हलकों में सुर्खियों में है। यह विवाद 27 अगस्त को कलेक्टर के बंगले के बाहर हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो...
भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और कलेक्टर संजय श्रीवास्तव के बीच हुआ विवाद सियासी हलकों में सुर्खियों में है। यह विवाद 27 अगस्त को कलेक्टर के बंगले के बाहर हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में विधायक कुशवाह कलेक्टर पर मुक्का तानने और अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए नजर आए। उनके समर्थकों ने भी भिंड कलेक्टर चोर है के नारे लगाए।

विवाद की वजह
विवाद की शुरुआत तब हुई, जब विधायक किसानों की खाद की कमी की शिकायत लेकर समर्थकों के साथ कलेक्टर के बंगले पहुंचे थे। बातचीत के दौरान कथित तौर पर कलेक्टर ने उंगली दिखाई, जिससे नाराज होकर विधायक भड़क गए और उन्होंने कलेक्टर को ‘चोर’ तक कह दिया। इसी दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई और विधायक ने कलेक्टर पर हाथ उठाने की कोशिश भी की, जिसे सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया।
BJP आलाकमान सख्त
इस घटना ने न सिर्फ भिंड की राजनीति को गरमा दिया है बल्कि भाजपा के लिए भी असहज स्थिति खड़ी कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह और संगठन महामंत्री हतानंद शर्मा ने विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह को भोपाल तलब किया है। पार्टी ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक से स्पष्टीकरण मांगा है।
CM से मिलेगा IAS ऑफिसर्स एसोसिएशन
सूत्रों के मुताबिक, एसोसिएशन के पदाधिकारी शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मुख्य सचिव अनुराग जैन से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे पूरे घटनाक्रम पर विरोध जताएंगे और कलेक्टर के खिलाफ उपयोग की गई अपमानजनक शब्दावली को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट करेंगे।