Edited By Desh sharma, Updated: 07 Jan, 2026 05:04 PM

इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से मौतों पर प्रदेश और देश में बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस इस मुद्दे पर बरती गई लापरवाही को लेकर लगातार बीजेपी और सरकार पर हमले बोल रहे है और पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर रही है।
भोपाल (इजहार खान): इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से मौतों पर प्रदेश और देश में बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस इस मुद्दे पर बरती गई लापरवाही को लेकर लगातार बीजेपी और सरकार पर हमले बोल रहे है और पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर रही है। मौत के आंकड़ों पर विपक्ष सरकार पर आंकड़ें छिपाने का भी लगातार आरोप लगा रहा है।
एक भी व्यक्ति की जान जाना अत्यंत कष्ट का विषय-सीएम मोहन
लेकिन इसी बीच अब मौक के आंकड़ों को लेकर प्रदेश के मुखिया मोहन यादव का एक बड़ा बयान सामने आया है। मोहन यादव ने आहत मन से पत्रकारों से कहा है कि उनके लिए एक भी व्यक्ति की जान जाना अत्यंत कष्ट का विषय है। इसलिए हम मौत के आंकड़ों में नहीं पड़ रहे हैं। ये बड़े दुख का विषय़ है लेकिन सरकार जरूरमतों के साथ है और कोई भी जरुरत पड़ेगी तो सरकार पीछे नहीं हटेगी
वहीं कल इंदौर के चर्चित दूषित पानी के मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भागीरथपुरा पहुंचे थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने भागीरथपुरा इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया था। पूरे इलाके में बैरिकेट्स लगा दिए गए और किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गई।
ऐसे में जब बड़ी संख्या में कांग्रेसी यहां पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें भी रोक दिया। इस दौरान जीतू पटवारी और उमंग सिंघार की पुलिस से बहस भी हुई थी। दोनों नेता दूषित पानी से हुई मौत को लेकर पीड़ित परिवार से मिलने की मांग पर अड़े रहे तो दूसरी ओर पुलिस लगातार उनको रोके रखी । लिहाजा अब मोहन यादव ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है।