कमलनाथ और दिग्विजय की जंग में कूद पड़े जीतू, कह दी ये बड़ी बात

Edited By meena, Updated: 25 Aug, 2025 04:15 PM

jitu s statement on the dispute between kamal nath and digvijay

2020 में कमलनाथ सरकार गिराने की ‘वजह’ को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच चल रहे कोल्ड वार ने प्रदेश की राजनीति गरमा दी है...

भोपाल : 2020 में कमलनाथ सरकार गिराने की ‘वजह’ को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच चल रहे कोल्ड वार ने प्रदेश की राजनीति गरमा दी है। ऐसे में जहां भाजपा इस मामले को लपक कर तंज कस रही है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस दोनों नेताओं की दोस्ती पर विश्वास जताया है और इन बातों को अर्थहीन बताया है। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया को धोखेबाज बताया।

ये भी पढ़ें :  कमलनाथ की सरकार क्यों गिरी ? दिग्विजय सिंह ने ‘डिनर पार्टी’ के खोले राज! भाजपा बोली- अब पछताय क्या होत...

पुरानी बातों का कोई औचित्य नहीं- जीतू

जीतू पटवारी ने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की 45 साल पुरानी दोस्ती है। दोनों के बीच अलग तरह की केमिस्ट्री है, उसे समझना आसान नहीं है। दोनों के पास कला है कि लोगों से कैसे चर्चा करवाएं। इसलिए उनकी चिंता न करें। इन बातों का कोई औचित्य नहीं है, हमें भविष्य देखना है। हमें पीछे की बातें नहीं करनी। अभी हमारा मुख्य फोकस राज्य में सरकार कैसे लानी है इस पर है।

PunjabKesari

सिंधिया को सजा मिलनी चाहिए

जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गिराया। इसके लिए उन्हें सजा मिलनी चाहिए। सिंधिया ने जनादेश के साथ धोखा किया। इसके लिए उन्हें सजा मिलनी चाहिए।

PunjabKesari

क्या है मामला

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने एक कार्यक्रम में तत्कालिन मुख्यमंत्री कमलनाथ को सरकार गिराने के लिए जिम्मेदार ठहराया है। दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के कॉमन फ्रेंड बिजनेसमैन के घर हुई डिनर पार्टी का जिक्र करते हुए कहा कि उस पार्टी में एक समझौता हुआ था जिसके अनुसार, ग्वालियर चंबल के मुद्दों पर जो ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह जो तय करेंगे, उसका पालन होगा। लेकिन इसका पालन नहीं किया गया। इसकी वजह से सिंधिया नाराज हो गए और सरकार गिर गई। यानी दिग्विजय ने कमलनाथ का सिंधिया को संतुष्ट न कर पाना तत्कालीन सरकार गिरने की वजह बता दिया।

कमलनाथ की प्रतिक्रिया आई सामने

दिग्विजय सिंह के बयान के बाद कमलनाथ की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ़ इतना कहना चाहता हूं कि पुरानी बातें उखाड़ने से कोई फ़ायदा नहीं। लेकिन यह सच है कि व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया को यह लगता था कि सरकार दिग्विजय सिंह चला रहे हैं। इसी नाराज़गी में उन्होंने कांग्रेस के विधायकों को तोड़ा और हमारी सरकार गिरायी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!