Edited By meena, Updated: 18 Aug, 2025 04:39 PM

जिलाध्यक्षों की नियुक्ती को लेकर लगातार उठ रहे सवालों पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह ने संयुक्त प्रेसवार्ता की...
भोपाल (इजहार हसन) : जिलाध्यक्षों की नियुक्ती को लेकर लगातार उठ रहे सवालों पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। इस प्रेसवार्ता में जयवर्धन सिंह, ओंकार सिंह मरकाम, प्रियव्रत सिंह जैसे पार्टी के दिग्गज नेताओं को जिला अध्यक्ष बनाने के फैसले पर कांग्रेस का बड़ा खुलासा करते हुए जीतू पटवारी ने सवालों के जवाब दिए।
जीतू पटवारी ने कहा कि जो भी निर्णय लिए जाते हैं उसमें 100 प्रतिशत पॉजिटिव रिस्पांस मिले जरूरी नहीं लेकिन 90 प्रतिशत पॉजिटिव रिस्पांस हमें मिला है। जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां राहुल गांधी ने संगठन सृजन कार्यक्रम में जो प्रभारी भेजे थे, उनकी फीडबैक और रिपोर्ट के अनुसार हुई है और उनकी सहमति के बाद नाम जारी किए गए हैं। इसमें किसी नेता का किसी प्रकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है। इन दिग्गज नेताओं को सीधे राहुल गांधी ने फोन कर जिला अध्यक्ष बनाए जाने की सूचना दी। कुछ और बड़े नेता, पूर्व मंत्रियों को भी दिल्ली से फोन गए थे। कईयों ने असमर्थता भी जताई।
नियुक्ति में सेटिंग के आरोपों पर पटवारी ने कहा कि जिला अध्यक्षों की नियुक्ति में मेरी कोई भूमिका नहीं है। कांग्रेस के अंदर दावेदारों के विरोध को लेकर बोले पटवारी ने कहा कि सब पार्टी के सदस्य, उचित फोरम पर बात रख सकते हैं।
वहीं गुना के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष जयवर्धन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने संगठन सृजन अभियान के तहत कहा था कि जो युद्ध के घोड़े हैं। उनको मौका दिया जाएगा। उन्होंने पार्टी नेतृत्व मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल सिंह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमें कांग्रेस ने बहुत कुछ दिया है।