भोपाल में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई: 1 लाख 75 लाख की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
Edited By meena, Updated: 07 Aug, 2025 03:35 PM

राजधानी में नशे के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत क्राइम ब्रांच ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है...
भोपाल (इजहार हसन) : राजधानी में नशे के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत क्राइम ब्रांच ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 5.84 ग्राम स्मैक के साथ एक 20 वर्षीय युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जब्त की गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1.75 लाख आंकी जा रही है।
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी का नाम आदित्य नामदेव है। आरोपी विज्ञान भवन के सामने लाल ग्राउंड क्षेत्र में स्मैक की डिलीवरी के इरादे से खड़ा था। इसी दौरान क्राइम ब्रांच ने उसे धर दबोचा। एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बतया कि क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध युवक नशे की खेप लेकर विज्ञान भवन के पास खड़ा है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम सक्रिय हुई और मौके पर पहुंचकर आदित्य नामदेव को पकड़ लिया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी पेशे से डिलीवरी बॉय है, लेकिन स्मैक की अवैध तस्करी में भी संलिप्त था। आरोपी के खिलाफ पहले से कटारा हिल्स थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी किन-किन लोगों के संपर्क में था और यह नेटवर्क कहां तक फैला है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी आदित्य को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। क्राइम ब्रांच अब इस मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ने में लगी है ताकि नशे के इस नेटवर्क का पूरी तरह से पर्दाफाश किया जा सके।
Related Story

ब्रेकिंग न्यूज़: भोपाल के हाई-प्रोफ़ाइल ड्रग्स केस में बड़ी कार्रवाई, हिरासत में दो नाइजीरियन

भोपाल में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: 91 लीटर विदेशी मदिरा जब्त, तीन आरोपियों पर केस दर्ज

भोपाल ड्रग्स मामले में AIMIM के पूर्व नेता का बेटा गिरफ्तार, बड़े खुलासे होने की संभावना

भोपाल ड्रग्स कांड में इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा, थाईलैंड की महिला और नाइजीरियन नागरिक गिरफ्तार

भोपाल में लैब टेक्नीशियन के साथ रेप, पीड़ित युवती पहुंची थाने

भोपाल में पेट्रोल पंप पर विवाद छात्र की चाकू मार कर हत्या,आरोपी फरार

ड्रग्स पैडलर यासीन-शाहवर मछली के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, करीब 50 करोड़ की प्रॉपर्टी पर चला पीला पंजा

भोपाल में बर्थडे सेलिब्रेशन के नाम पर सीनियर छात्र ने छात्रा को बुलाया, फ्लैट में बंधक बनाकर किया...

भोपाल ड्रग्स-लव जिहाद: फंस गया पैडलर यासीन, आरोपी और परिजनों की संपत्ति की होगी जांच..

इंजेक्शन और ड्रग्स लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक, सिंघार बोले- सरकार मछलियों पर कार्रवाई कर...