भोपाल ड्रग्स कांड में इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा, थाईलैंड की महिला और नाइजीरियन नागरिक गिरफ्तार

Edited By meena, Updated: 05 Aug, 2025 06:05 PM

international connection revealed in bhopal drugs case

राजधानी भोपाल में सामने आए हाई प्रोफाइल ड्रग्स कांड में अब अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की पुष्टि हो चुकी है...

भोपाल (इजहार हसन) : राजधानी भोपाल में सामने आए हाई प्रोफाइल ड्रग्स कांड में अब अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की पुष्टि हो चुकी है। पुलिस ने इस मामले में दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। मामले में थाईलैंड निवासी महिला बेंचमत मून को गिरफ़्तार किया है। महिला के पास से 2.95 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई है। जांच में सामने आया है कि यह महिला भोपाल और दिल्ली में रहते हुए ऑनलाइन ड्रग्स सप्लाई का काम करती थी। महिला यहां स्पा सेंटरों में भी कार्यरत थी और उसी की आड़ में ड्रग्स का नेटवर्क संचालित कर रही थी। वहीं, दिल्ली से गिरफ्तार किए गए नाइजीरियन नागरिक की पहचान ओरचोर ऑनएका के रूप में हुई है, जो पूर्व में भी दिल्ली के थाना DLF फेस-1 में धोखाधड़ी सहित कई संगीन मामलों का आरोपी रह चुका है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा और विदेशी अधिनियम की धारा 14 तथा 3(ए) के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

गौरतलब है कि इस इंटरनेशनल नेटवर्क का खुलासा उस समय हुआ जब भोपाल में ड्रग्स तस्करी के मुख्य आरोपी यासीन और उसके गुर्गों से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान ही इन दोनों विदेशी तस्करों के नाम सामने आए थे। दिल्ली में पकड़े गए नाइजीरियन ड्रग पैडलर ने थाईलैंड की महिला के साथ ड्रग्स सप्लाई में साझेदारी की बात कबूल की।

भोपाल क्राइम ब्रांच का कहना है कि यह केस अब सिर्फ शहर या राज्य की सीमाओं तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि इसका इंटरनेशनल एंगल साफ तौर पर सामने आ चुका है। पुलिस की जांच टीम इस नेटवर्क में शामिल अन्य विदेशी नागरिकों और भारतीय सहयोगियों की तलाश में जुटी है। भोपाल पुलिस की ‘नशे के खिलाफ मुहिम’ लगातार जारी है और इस कार्रवाई को राजधानी में चल रहे ड्रग्स सिंडिकेट की कमर तोड़ने के रूप में देखा जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!