Edited By meena, Updated: 30 Jul, 2025 02:02 PM

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के चर्चित ड्रग्स तस्करी केस में अरेरा हिल्स थाना में एफआईआर के बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई...
भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के चर्चित ड्रग्स तस्करी केस में अरेरा हिल्स थाना में एफआईआर के बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है। यासीन और शाहवर मछली के अवैध ठिकानों पर बुलडोजर चलाया गया है। इस कार्रवाई के दौरान देहात एसपी, एसडीएम सहित 15 से 20 जेसीबी और 200 जवानों का पुलिस बल मौजूद रहा। इस कार्रवाई में पुलिस ने करीब 50 करोड़ की जमीन को खाली कराया है। बता दें कि पुलिस ने जिला प्रशासन से यासीन और शाहवर के परिवार की संपत्ति की जानकारी मांगी थी। रिपोर्ट में कई अवैध कब्जे की जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई की गई है।
ड्रग्स पैडलर चाचा भतीजा पर ड्रग तस्करी के अलावा महिलाओं के यौन शोषण और युवकों की बेरहमी से पिटाई के साथ अड़ीबाजी के आरोप थे। पुलिस ने कुछ दिन पहले दोनों आरोपियों का जुलूस भी निकाला था।

ये है पूरा मामला
कुछ दिन पहले मादक पदार्थ एमडी (मेथेड्रोन) की तस्करी के मामले में सैफुद्दीन, आशू उर्फ शाहरूख, यासीन उर्फ मिंटू और शावर उर्फ मछली पकड़े गए थे। यासीन मछली भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के बाहर एक बड़े कॉम्प्लेक्स में स्थित दो पबों में डीजे का काम करता था। इसी की आड़ में यासीन पबों में ड्रग्स का काला खेल चलाता था। पब में पार्टियों में आने वाले युवकों, खासकर हाई प्रोफाइल लड़कियों को यासीन फ्री में नशा देकर पहले आदी बनाया था। बाद में फिर बेहोशी की हालत में इन युवतियों के साथ दुष्कर्म करता था। पुलिस को यासीन के मोबाइल में कई वीडियो भी मिले हैं। बताया जा रहा है कि मामले में मछली यासीन को लड़कियां उपलब्ध करवाता था।