Edited By Himansh sharma, Updated: 30 Jul, 2025 06:53 PM

मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है, आपको बता दें कि लैब टेक्नीशियन के साथ युवक ने रेप किया है। आरोपी युवती को शादी का झांसा दे रहा था और पीड़िता और आरोपी तीन महीने से रिलेशनशिप में थे। लेकिन अब आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया है, युवती कोलार क्षेत्र में रहती है और निजी लैब में टेक्नीशियन है। जबकि आरोपी नीरज पाटीदार प्राइवेट जॉब करता है।
दोनों की मुलाकात एक कैफे में हुई थी पहले दोस्ती हुई और फिर मामला प्रेम प्रसंग तक पहुंच गया। आरोपी युवती को अपने घर लेकर गया और यहां पर उसके साथ रेप किया। उसके बाद से वह लगातार शोषण कर रहा था और शादी करने का झांसा देता था लेकिन अब उसने शादी करने से मना कर दिया है।
परेशान पीड़ित युवती थाने पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस से की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है यह घटना भोपाल के कोलार क्षेत्र की है।